1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस रूस शिखरभेंट पर बंटी ट्विटराटी

८ अप्रैल २०१५

ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास ने मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की. जब यूक्रेन विवाद के कारण अधिकतर यूरोपीय देश रूस से किनारा कर रहे हैं इस दौरे से यूरोप में भृकुटियां चढ़ी.

https://p.dw.com/p/1F4Hb
तस्वीर: Reuters/RIA Novosti/A. Nikolsky

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि ग्रीक प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान उनसे वित्तीय मदद की मांग नहीं की. ग्रीस यूरोपीय ऋणदाताओं के साथ बातचीत में समय की कमी का सामना कर रहा है जो कि और कर्ज देने से पहले ग्रीस से सुधारों की सूची चाहता है. यदि नया कर्ज नहीं मिला तो ग्रीस पुराने कर्ज का ब्याज और किस्त चुकाने की हालत में नहीं रहेगा.

रूस से मदद नहीं मांगने पर यूरोपीय देशों ने भले ही चैन की सांस ली हो लेकिन अलेक्सिस सिप्रास के रूस जाने से नाराजगी पर पॉल फ्रांडानो ने ट्वीट किया है कि क्या हो अगर आप ऐसा पीएम चुनें जो जिंदगी भर परंपराओं को ठुकराता आया हो.

पुतिन और सिप्रास की मुलाकात पर एम्मा बरोज ने लिखा कि ऐसा लगता है कि दोनों को वह नहीं मिला जो वे सिप्रास की इस यात्रा से चाहते थे.

ग्रीस के प्रधानमंत्री के रूस दौरे का एक महत्व यह भी है कि वे दिखा सकें कि ग्रीस यूरोपीय संघ में रहने के बावजूद संप्रभु देश है और वह अपने फैसले खुद करेगा.

अलेक लून ने इस दौरे को विफल बताया क्योंकि ग्रीस को वित्तीय मदद देने का फैसला नहीं हुआ.

कुछ ऐसे भी हैं जिंहे सिप्रास का दौरा सफल दिखा. कोस्तिस जेरोपुलस ने ट्वीट किया दोनों नेता ऊर्जा और व्यापार सहयोग पर सहमत रहे.