1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्वांतानामो कैदी खद्र को 40 साल की सज़ा

१ नवम्बर २०१०

ग्वांतानामो में कैद किए आंतकवादियों की सुनवाई के लिए खास अदालत ने आज उमर खद्र मामले में अपना फैसला सुना दिया. 15 साल की उम्र में पकड़े गए खद्र को 40 साल की सज़ा दी गई है.

https://p.dw.com/p/PvD5
15 साल की उम्र में पकड़ा गया खद्रतस्वीर: glabalandmail.com

खद्र अब 24 साल का है. उसने कुल आठ साल ग्वांतानामो में बिताए हैं. ज्यूरी ने खद्र को हत्या और आतंकवाद वाले आरोपों के साबित हो जाने के कारण 40 साल की सज़ा सुनाई है. लेकिन बचाव पक्ष के समझौते के मुताबिक खद्र को और आठ साल जेल में रहना होगा.

समझौते के मुताबिक खद्र को एक साल के बाद वापस उसके देश कनाडा भेजा जाना है. विशेष .अदालत ने इस सिलसिले में कहा कि यह फैसला केवल कनाडा की सरकार ले सकती है. खद्र के वकीलों ने कहा कि अमेरिकी और कनाडाई अधिकारी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं और कनाडा ने आश्वासन दिया है कि खद्र को वापस लिया जा सकेगा.

Kindersoldaten - Omar Khadr
24 साल की उम्र में खद्रतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पिछले हफ्ते सोमवार को खद्र ने सारे पांच इलज़ाम मान लिए. इनमें अल कायदा के साथ मिलकर आतंकवादी हमले करना, अमेरिकी सैनिकों को मारने के लिए बम बनाना और आतंकवाद में मदद करना शामिल है. उसने एक बारूदी सुरंग से अमेरिकी सैनिक क्रिस्टोफर स्पियर को मारा था. खद्र को 15 साल की उम्र में पकड़ा गया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार एक ऐसे व्यक्ति की सुनवाई हो रही है जिसने बालिग होने से पहले जुर्म किए थे.

खद्र अकेला व्यक्ति है जिसे अफगानिस्तान युद्ध में किसी अमेरिकी सैनिक को मारने के जुर्म में पकड़ा गया हो. ग्वांतानामो के कुल 174 कैदियों में खद्र उम्र में सबसे छोटा है. विशेष अदालत ने अब तक आतंकवाद के सिलिसले में कुल पांच लोगों को सज़ा सुनाई है.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी