1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घर लौटीं जेसिंदा पर क्रिसमस के लिए नहीं

१७ दिसम्बर २०१२

भारतीय मूल की ब्रिटिश नर्स का कर्नाटक के उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बात की जांच चल रही है कि मीडिया की शरारत का शिकार होने के बाद उन्होंने कहीं आत्महत्या तो नहीं कर ली.

https://p.dw.com/p/173uX
तस्वीर: dapd

ब्रिटेन के किंग एड्वर्ड अस्पताल में काम करने वाली भारतीय मूल की नर्स जेसिंदा सल्दान्हा का शव मैंगलोर में उनके पति के गांव शिरवा लाया गया जहां उनके लिए प्रार्थना करने ढेरों लोग इकट्ठे हुए.

जेसिंदा पिछले हफ्ते लंदन में अपने मृत पाई गईं. उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो की फर्जी कॉल को रिसीव किया था, जिसके बाद राजकुमार विलियम की पत्नी केट विलियम की गर्भावस्था का हालचाल दिया गया. इसके बाद यह घटना हुई. उनकी मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है और इस मामले की जांच चल रही है.

Prinz William Kate Herzogin von Cambridge
तस्वीर: Getty Images

शिरवा के 'आवर लेडी ऑफ हेल्थ' चर्च में प्रार्थना सभा में जेसिंदा के पति, दो बच्चों, रिश्तेदारों और करीबी मित्रों समेत करीब 4,000 लोग शामिल हुए. बुधवार को जेसिंदा की याद में उनके गांव उडुपी में स्थानीय रोमन कैथलिक चर्च ने एक मार्च का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं. शिरवा में जेसिंदा के अंतिम संस्कार के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया. इस बीच लंदन के वेस्टमिन्स्टर चर्च में भी उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ.

शिरवा में ज्यादातर ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. वहां रहने वाली टीचर ऐल्विन जैंथी ने कहा, "यह साल का वह समय है जब लोग क्रिसमस की तैयारी में जुटे होते हैं. ऐसे में इस तरह की दर्दनाक घटना के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था." जेसिंदा लगभग 15 साल पहले अपने परिवार के साथ ब्रिटेन गई थीं. वे इससे पहले ओमान में रहती थीं. बताया जा रहा है कि इस फर्जी फोन कॉल के बाद वह तनाव में थीं.

हालांकि उनके परिवार वाले उनकी मौत पर खुलकर नहीं कह रहे हैं लेकिन दबे शब्दों में उनके आत्महत्या के कारणों की स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं. ब्रिटेन में वेस्टमिन्सटर कोरोनर कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है. अगली सुनवाई 26 मार्च को होनी है.

एसएफ/एजेए (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें