1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी मरे

२३ अक्टूबर २०१०

भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बारामूला के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी है. सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए हैं.

https://p.dw.com/p/Plok
तस्वीर: UNI

भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बराड़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया," आज सुबह सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. अब तक की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं, मुठभेड़ अभी जारी है." सेना प्रवक्ता ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि कोई आतंकी सुरक्षा बलों की नजर बचा कर अंदर घुस पाने में कामयाब हुआ या नहीं.

पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आई है. सीमापार बैठे आतंकी संगठनों के मुखिया कश्मीर में सर्दी के तेज होने से पहले आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए बेचैन हैं. नियंत्रण रेखा पर चौकसी में जुटे सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमापार से आ रहे घुसपैठियों को रोकने के लिए गश्त तेज कर दी है.

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक प्रशासित कश्मीर में 500 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. इस साल सेना की कार्रवाई में अब तक 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. पिछले 10 महीनों में दर्जन भर से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें नाकाम हुई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें