1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चमक दमक की चाहत पैदा करती हैं महारानी

२५ जून २०१५

अपने पांच दशकों के शासनकाल में पांचवी बार जर्मनी आने वाली ब्रिटिश महारानी का जर्मनी में भव्य स्वागत हुआ है. गणतांत्रिक जर्मनी में शाही परिवार अत्यंत लोकप्रिय है, जर्मन राजघरानों के साथ उसके वैवाहिक रिश्ते रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1FnAI
तस्वीर: Reuters/W. Kumm/Pool

महारानी एलिजाबेथ की जर्मनी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ब्रिटेन की सरकार यूरोपीय संघ की सदस्यता पर जनमत संग्रह कराना चाहती है जबकि बेलआउट कर्ज की नई खेप पर ग्रीस की सरकार और यूरोपीय संघ एक दूसरे से भिड़े हैं और ग्रीस के यूरोजोन से बाहर निकलने का खतरा गंभीर होता जा रहा है. जर्मन मीडिया में टीकाकारों ने इस पर जोर दिया है कि महारानी की भूमिका राजनैतिक नहीं है, लेकिन साथ ही यात्रा का राजनैतिक महत्व भी है.

कारोबारी दैनिक हांडेल्सब्लाट ने लिखा है, "महारानी के हर संकेत, हर शब्द के जर्मनी, ब्रिटेन और यूरोप के लिए मायने हैं. यह अराजनैतिक की राजनीति है." जर्मनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले दैनिक बिल्ड ने महारानी एलिजाबेथ को ब्रिटेन की कूटनीति का सबसे गोपनीय हथियार बताया है. अखबार ने कहा है कि उनकी यात्रा यह बताने के लिए है कि ब्रिटेन के बिना यूरोप कितना गरीब होगा.

Deutschland Queen in Berlin bei Merkel
क्वीन को संसद भवन दिखाती चांसलरतस्वीर: picture alliance/empics/I. Jones

दैनिक ओसनाब्रुर साइटुंग ने लिखा है, "दरअसल यह दौरा ब्रिटेन की सरकार के निर्देश पर हो रहा है. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन यूरोपीय संघ की नई खोज करना चाहते हैं. उन्हें अंगेला मैर्केल के समर्थन की उम्मीद है और महारानी के साये में वे भी यात्रा कर रहे हैं."

रावेंसबुर्ग के दैनिक श्वेबिशे साइटुंग ने सवाल पूछा है कि महारानी एलिजाबेथ जर्मनी के लिए इतनी अहम क्यों हैं? अखबार लिखता है, "एक संभव जवाब है कि हम तेजी से बदलती दुनिया में बड़े आदर्शों, स्थिरता के प्रतीकों और निरंतरता का सपना देखते हैं. महारानी ऐसी एक आदरणीय शख्सियत है."

Deutschland Queen in Berlin TU Berlin
यूनिवर्सिटी में क्वीन का स्वागततस्वीर: Reuters/F. Bensch

बर्लिन के दैनिक टागेस्श्पीगेल ने लिखा है, "यदि इन दिनों हर दफ्तर में, हर कैंटीन में महारानी के रंग बिरंगे कपड़ों, 150 बक्सों और होटल आडलॉन में हर रात 15,000 यूरो वाले सुइट के बारे में बात हो रही है तो इसका प्रजा होने की भावना या राजनैतिक हिस्सेदारी से बचने से कोई लेना देना नहीं है. इंग्लैंड की महारानी जर्मनी के बोरिंग रोजमर्रे में मुख्य रूप से कुछ चमक दमक की चाहत पैदा करती हैं."

एमजे/आरआर (डीपीए, एएफपी)