1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांद के जरिये माल बेचने की भावुक कोशिश

५ दिसम्बर २०१५

बड़े दिन की छुट्टियां आ रही हैं और ब्रिटेन की रिटेल चेन जॉन लुइस के एक कमर्शियल ने हंगामा मचा रखा है. यूट्यूब पर इस कमर्शियल को 80 लाख लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/1HHZS
Vollmond hinter Weinbergskapelle
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.-J. Hildenbrand

ब्रिटिश रिटेलर जॉन लुइस ने पिछले सालों में क्रिसमस के समय यादगार कमर्शियल बनाने का रिकॉर्ड सा बना लिया है. ये साल भी अलग नहीं है. इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा लंदन के पास वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो में फिल्माया गया है और इस पर 14 लाख यूरो का खर्च आया है. कंपनी और 84 लाख यूरो टेलिविजन, इंटरनेट और अखबारों में विज्ञापन पर खर्च कर रही है.

इस फिल्म में एक लड़की लिली का चित्रण है जो रात को अपने टेलिस्कोप के जरिये चांद और तारों को देखना पसंद करती है. स्वाभाविक है कि यह टेलिस्कोप जॉन लुइस के स्टोर में खरीदा जा सकता है. एक दिन वह चांद पर पत्थरों के बीच एक बूढ़े आदमी को देखती है और उससे संपर्क करने की कोशिश करती है. रिटेल स्टोर ने इस विज्ञापन अभियान के लिए एक विशेष हैशटैग मैनऑनदमून भी जारी किया है. इसे अबतक 1 लाख बार ट्वीट किया जा चुका है. ज्यादातर में अत्यंत भावुक टिप्पणियां की गई हैं, लेकिन कुछ में आलोचना भी है.

कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि विज्ञापन बनाने वाले लोग बहुत ही भोले भाले से हैं, जो इस तरह के कॉसेप्ट के साथ बाजार में आए हैं.

वहीं किसी ने इस बात पर भी सवाल उठाया है कि इस विज्ञापन को लोग बहुत ही भावुक जरूर समझ रहे हैं, लेकिन अगर कोई टेलिस्कोप के जरिये खिड़की से आपकी बेटी को देख रहा हो, तो आपको कैसा लगेगा.

सीएनएन के मशहूर एंकर पीयर्स मॉर्गन ने भी इस पर चुटकी लेते हुए टिप्पणी की है.