1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 79 में खास

१९ मार्च २०१४

इस बार जानेंगे कैसे हो रही है चांद पर धूल से पानी बनाने की कोशिश. साथ ही बात समुद्र में हुई जीवन की शुरुआत पर भी.

https://p.dw.com/p/1BRWs
Bildgalerie - Super-Mond
तस्वीर: Reuters

पिछले कई साल से इंसान चांद पर बसने का ख्वाब देख रहा है. लेकिन अभी तक वैज्ञानिकों को कोई कामयाबी नहीं मिली है. चांद पर इंसान के रहने लायक होने के लिए सबसे ज्यादा ऑक्सीजन और पानी की जरूरत है. अब वैज्ञानिकों ने चांद पर पानी बनाने की ठान ली है. भविष्य में वैज्ञानिक चांद पर शोध केंद्र बनाना चाहते हैं. लेकिन वहां इंसानों द्वारा शोध के लिए ऑक्सीजन के अलावा पानी की भी जरूरत होगी. ऐसे में वैज्ञानिक ज्वालामुखी के पावडर का इस्तेमाल अपने परीक्षण के लिए कर रहे हैं. पावडर की रासायनिक संरचना और आकार चंद्रमा की धूल से मिलता जुलता है. मंथन में जानिए धूल के साथ प्रयोग कर पानी बनाने में कितने कामयाब हो रहे हैं वैज्ञानिक.

मछली से इंसान

क्या आपने कभी एम्फी-ऑक्सिस नाम के जीव के बारे में सुना है. एम्फी-ऑक्सिस मछलियों के पूर्वज माने जाते हैं. जर्मनी के हाइडेलबर्ग में शोधकर्ता एम्फी-ऑक्सिस पर अध्ययन कर रहे हैं. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इन जीवों की उत्पत्ति कोई बावन करोड़ साल पहले हुई. इन जीवों के सहारे वैज्ञानिक मानव उत्पत्ति के जटिल सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. प्रयोगशाला में इन जीवों की मदद से कुछ अनसुलझे रहस्य सुलझाने की कोशिश चल रही है, खास तौर पर कि मानव और दूसरे जानवरों में रीढ़ की हड्डी कैसे बनी. मानव के उत्पत्ति के बारे में जानने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन रात काम करते हैं. मंथन में विस्तार से जानिए समुद्र के खास जीव एम्फी-ऑक्सिस के बारे में.

पर्यावरण बचाओ पैसे बनाओ

पर्यावरण को किसी चीज से सबसे ज्यादा खतरा है, तो वह प्लास्टिक है. प्लास्टिक का कचरा सालों सालों जस का तस रहता है. कई देशों में प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाता है. लेकिन कई देश अब भी इस मामले में फिसड्डी हैं. मंथन में आपकी मुलाकात ऐसे युवा कारोबारी से होगी जो प्लास्टिक के विकल्प को तैयार करने में जुटा हुआ है. जानिए यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद मामूली सा नौजवान आज सफल कारोबारी कैसे बन गया. साथ ही बात होगी दुनिया भर में तेजी के साथ बदलते मौसम की.

कार के शौकीनों के लिए मंथन में इस बार खास रिपोर्ट होगी. मंथन में बात होगी सुपर स्मार्ट कारों की. ऐसी कार, जो दूसरी कारों से बात करें. भविष्य में परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव आने वाले हैं. कुछ साल बाद सड़क पर ऐसी कारें दौड़ेंगी जिसके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा है. शनिवार 22 मार्च के दिन डीडी नेशनल पर सुबह साढ़े दस बजे जानिए भविष्य की स्मार्ट कारों में और क्या नया और क्रांतिकारी होने वाला है.

एए/एएम

फेसबुक पर हमसे जुड़िए