1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिगुंबरा का रिकॉर्ड, दो ओवर में 20 रन मुफ्त दिए

२९ मई २०१०

भारत के खिलाफ अहम मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबरा ने रिकॉर्ड बनाया. चिगुंबरा ने दो ओवर में 20 रन वाइड से दिए. मैच के बाद टीम के प्रदर्शन से खुश और अपने प्रदर्शन शर्माते दिखे कप्तान.

https://p.dw.com/p/NcTI
तस्वीर: AP

बुलावायो में खेले गए पहले वनडे को वाइड गेंदों के हमेशा याद किया जाएगा. मैच का दूसरा ही ओवर जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबरा ने फेंका और काफी गेंद तक ओवर खत्म ही नहीं हुआ. उनकी पहली गेंद पर मुरली विजय ने चौका जड़ा. चौके के बाद चिगुंबरा ऐसे गडबड़ाए कि उन्होंने एक और वाइड गेंद डाली. उस पर पांच रन आए. इस तरह चिगुंबरा ने अपने पहले ओवर में दस रन दिए.

इसके बाद तीसरा ओवर मोफू ने डाला और चौथा ओवर डालने चिगुंबरा खुद आ गए. आते ही उन्होंने लगातार दो वाइड बॉल डाली. फिर दो गेंदें ठीक पड़ी. लेकिन इसके बाद तो हद ही हो गई. चिगुंबरा ने लगातार तीन वाइड फेंकीं. इस दौरान कमेंट्रेटर कहने लगे कि, ''मैदान पर यह क्या हो रहा है. लो एक और वाइड. अगर कप्तान ही ऐसी बॉलिंग करे तो दूसरों से क्या कहेगा.'' फिर एक नो बॉल पड़ी. दर्शकों की हूटिंग के बीच जैसे तैसे चिगुंबरा का दूसरा ओवर खत्म हो पाया. छह गेंदों में उन्होंने 26 रन दिए. इसके बाद उन्हें बॉल पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई.

मैच के बाद अपने प्रदर्शन के लिए मुंह छुपाते दिख रहे जिम्बाब्वे के कप्तान ने कहा, ''मेरी तकनीक के साथ ही कुछ गड़बड़ी है. वैसे यह जीत शानदार रही.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढ़े