1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिदंबरम का बंगाल दौरा, रविवार को लालगढ़ जाएंगे

प्रभाकर मणि तिवारी (संपादन: एस गौड़)३ अप्रैल २०१०

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम पश्चिम बंगाल में माओवादियों के ख़िलाफ़ अभियान की प्रगति का जायजा लेने राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं. वह रविवार को माओवाद प्रभावित लालगढ़ इलाके का दौरा करेंगे.

https://p.dw.com/p/MmjA
तस्वीर: DW/Mani Tewari

चिदंबरम के इस दौरे से पहले शनिवार को लालगढ़ में बारूदी सुरंग के विस्फोट में सीरआपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने दो गांवों में छापे मार कर भारी तादाद में हथियार बरामद किए हैं. इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ चल रही है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से गुवाहाटी होते हुए कोलकाता पहुंचने के कुछ देर बाद चिदंबरम ने राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग जाकर मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ बैठक की. दोनों नेताओं ने राज्य में माओवादी गतिविधियों और उनके खिलाफ चल रहे अबियान की प्रगति की समीक्षा की.

शनिवार की रात राजभवन में गुजारने के बाद चिदंबरम रविवार को सुबह हेलीकाप्टर से लालगढ़ का दौरा करेंगे. चिदंबरम के इस दौरे के लिए इलाके में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. पूरा इलाका छावनी में बदल गया है.

चिदंबरम के लालगढ़ दौरे के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया जाएगा. बीते साल जून में लालगढ़ में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का साझा अभियान शुरू होने के बाद यह किसी बड़े नेता का पहला लालगढ़ दौरा होगा.

चिदंबरम के साथ राज्य के गृह सचिव अर्द्धेंदु सेन, पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह और सीआरपीएफ के महानिदेशक रमन श्रावास्तव भी लालगढ़ जाएंगे. इस दौरे के लिए लालगढ़ थाने के ठीक सामने एक हेलीपैड बनाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री लालगढ़ में पुलिस व प्रशासन के आला अदिकारियों के साथ माओवाद विरोधी अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

चिदंबरम के दौरे को लेकर शनिवार को पूरे दिन अनिश्चितता की स्थिति बनी रही. पहले उनको दोपहर के समय कोलकाता आ कर बर्दवान जिले के कुछ इलाकों का दौरा करना था. उन इलाकों में हाल में काफी राजनीतिक हिंसा हुई है. विपक्षी तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस ने वहां सीपीएम पर राजनीतिक आतंक फैलाने का आरोप लगाया है.

तृणमूल प्रमुख और रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इसी हफ्ते दिल्ली में चिदंबरम से मुलाकात कर उनको बर्दवान जिले में जारी हिंसा की जानकारी देते हुए उनसे इलाके का दौरा करने का अनुरोध किया था. लेकिन आज अचानक उनका यह दौरा रद्द हो गया. इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है.