1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिदंबरम की पाकिस्तान यात्रा

२५ जून २०१०

मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद भारत के गृहमंत्री पी चिदंबरम पहली बार पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के साथ उनकी बातचीत होने वाली है.

https://p.dw.com/p/O2ws
तस्वीर: UNI

माना जा रहा है कि भारतीय गृहमंत्री मुंबई हमलों से जुडे़ लोगों के ख़िलाफ़ क़दम उठाने के सवाल पर ज़ोर देंगे. इस सिलसिले में वे डेविड कोलमैन हेडली के बयानों का हवाला दे सकते हैं, जिनमें जमाता उद दावा के प्रधान हाफ़िज़ सईद के साथ मुंबई हमले के आतंकवादियों के संपर्कों की चर्चा है. पाकिस्तान की ओर से कहा जाता रहा है कि भारत की ओर से पर्याप्त सबूत नहीं दिए गए हैं, जिन्हें अदालत में पेश किया जा सके. भारत का कहना है कि ऐसे सबूत पाकिस्तान में ही ढूंढ़े जाने है.

दोनों मंत्रियों की मुलाक़ात से पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों, निरुपमा राव और सलमान रशीद के बीच बातचीत हुई. इस्लामाबाद में एक संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि सभी मुद्दों पर बतें हुईं, लेकिन उनका मुख्य ज़ोर आतंकवाद पर था. दोनों सचिवों का कहना था कि वे द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के बारे में आशावादी है.

भारतीय गृहमंत्री की यात्रा से पहले-पहले सद्भावना के प्रतीक के रूप में भारत ने चार गिरफ़्तार पाकिस्तानी नागरिकों को रिहा कर दिया है. द्विपक्षीय बातचीत के अलावा गृहमंत्री चिदंबरम शनिवार को सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव