1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिली की जेल में आग, 81 कैदियों की मौत

८ दिसम्बर २०१०

चिली की एक जेल में भयंकर आग लगने से 81 कैदियों की मौत हो गई है. चिली की राजधानी सेंटियागो में में सैन मिग्येल जेल में स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजे आग लगी. सैकड़ों कैदियों को सुरक्षित निकाला गया.

https://p.dw.com/p/QTJo
तस्वीर: AP

टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में जेल से धुंआ निकलता दिखा हालांकि अब आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. सैकड़ों कैदियों को सुरक्षित जेल से बाहर निकाल लिया गया है लेकिन 14 घायल कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक दो प्रतिंद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प के दौरान गद्दों में आग लगाई गई जिसके बाद जेल में आग फैल गई.

चिली के स्वास्थ्य मंत्री जायमे मैनालिश ने कहा है कि चिली में जेल व्यवस्था के इतिहास में यह अब तक की सबसे भयानक त्रासदी है. जेल के बाहर कैदियों के परिवारों की भीड़ जमा हो गई है जो अपने प्रियजनों का हाल जानने के लिए परेशान हैं. पुलिस भीड़ को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है.

जेल व्यवस्था के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "अब 81 शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं." जिन कैदियों को आग की लपटों से सुरक्षित बचाया गया है उन्हें एक मैदान में रखा गया है. स्थानीय मीडिया का अनुमान है कि जेल में करीब 1500 से ज्यादा कैदी थे. हालांकि जेल में सिर्फ 900 कैदियों को रखने की क्षमता ही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी