1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के शासन विरोधी लियु शियावबो की मौत

१३ जुलाई २०१७

चीन के सबसे प्रमुख राजनीतिक विरोधी और नोबेल पुरस्कार विजेता लियु शियावबो का हिरासत में देहांत हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें इलाज के लिए देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली.

https://p.dw.com/p/2gVBb
Hong Kong - Proteste
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/J. Yasukawa

लेकिन चीन सरकार ने लियु शियावबो को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने से मना कर दिया था. लियु की मौत की खबर आने के बाद शोक और आक्रोश की लहर फैल गयी और उनके साथ किए गए बर्ताव के लिए चीन की भारी आलोचना हो रही है.

लियु शियावबो की मौत कई अंगों के काम करना बंद कर देने की वजह से हुई. शेनयांग में कानून विभाग के अनुसार वे लिवर कैंसर के आखिरी दौर में थे. पूर्वोत्तर शहर के अस्पताल ने, जहां उनका इलाज चल रहा था, कहा है कि बुधवार को नोबेल विजेता की सांस रुक गई थी और उनके परिवार ने कृत्रिम वेंटिलेशन से मना कर दिया था.

61 साल के लियु एक दस्तावेज के सहलेखक थे जिसे चार्टर 08 के नाम से जाना जाता है जिसमें चीन में मुक्त, लोकतांत्रिक संवैधानिक शासन की मांग की गयी थी. इस दस्तावेज पर 2008 में चीन के 300 से अधिक बुद्धिजीवियों ने दस्तखत किया था.

चीनी अधिकारियों ने लियु को एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया था और बाद में राज्य सत्ता के खिलाफ विद्रोह भड़काने के आरोप में 11 साल कैद की सजा दी थी. उन्हें 2010 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था लेकिन चीन ने उन्हें पुरस्कार लेने जाने की इजाजात नहीं दी.

एमजे/एनआर (एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें