1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने गूगल को हैक करने की कोशिश की

२९ नवम्बर २०१०

अमेरिका का मानना है कि चीन ने गूगल को हैक करने की कोशिश की और साथ ही पश्चिमी देशों के कंप्यूटरों से भी छेड़खानी का प्रयास किया. विकीलीक्स के दस्तावेजों से यह बात सामने आती है.

https://p.dw.com/p/QKao
तस्वीर: picture alliance/dpa

विकीलीक्स ने जो दस्तावेज लीक किए हैं, उनके मुताबिक चीन के पोलित ब्यूरो ने सीधे तौर पर गूगल को हैक करने का आदेश दिया. विकीलीक्स ने बीजिंग के अमेरिकी दूतावास से भेजे गए गुप्त केबल संदेश के सहारे यह बात कही है. इसमें एक चीनी सूत्र का हवाला दिया गया है.

द टाइम्स ने जो खबर छापी है, उसके मुताबिक, "चीन में सरकारी ऑपरेटरों, चीन सरकार की शह पर निजी सुरक्षा एक्सपर्ट और इंटरनेट जानकारों ने गूगल को हैक करने की कोशिश की."

संदेश में कहा गया है कि चीन के कंप्यूटर एक्सपर्टों ने अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों के अलावा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कंप्यूटर में भी सेंधमारी की कोशिश की.

गूगल ने इसी साल मार्च में एलान किया था कि वह इंटरनेट प्रोटोकॉल में चीन की दमनकारी नीतियों का पालन नहीं करेगा और उसने आरोप लगाया था कि उस पर साइबर हमले की कोशिश की गई है. इसके तहत चीन के विरोधी नेताओं के जीमेल अकाउंटों को भेदने का भी प्रयास हुआ.

हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन ने पहले भी गूगल को हैक करने की कोशिश की थी. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कभी भी सीधे तौर पर इस मामले में चीन सरकार पर आरोप नहीं लगाया.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी