1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने जर्मनी से अंडों और मांस का आयात रोका

१२ जनवरी २०११

चीन ने जानवरों के खाने में डायोक्सिन की मिलावट के बाद जर्मनी से अंडो और सुअर के मांस का आयात फिलहाल रोक दिया है. अंडो में डायोक्सिन की बहुत ज्यादा मात्रा मिलने के बाद अब सुअरों में भी यह जहरीला पदार्थ मिला.

https://p.dw.com/p/zwbV
तस्वीर: dapd

चीन की सरकार ने नोटिस जारी किया है कि जर्मनी से अंडों के उत्पादों और सुअर के मांस का आयात निलंबित कर दिया जाए और बंदरगाह पर जर्मनी से आए पोर्क और अंडे से बने उत्पादों की जांच की जाए. जर्मन अधिकारियों ने निर्यात पर प्रतिबंध की पुष्टि की है. पिछले सप्ताह दक्षिणी कोरिया ने भी इसी कारण आयात पर रोक लगा दी थी.

जर्मनी से मांस निर्यात का एक फीसदी चीन को भेजा जाता है. यूरोपीय संघ के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को ही कहा कि जर्मन खाद्य उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा कर देश गलत प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी महीने जर्मनी में अंडों में डायोक्सिन की ज्यादा मात्रा मिली. जांच के दौरान पता चला की जानवरों के खाने में मिलाए जाने वाली चर्बी या तेल में डायोक्सिन वाला औद्योगिक वसा मिला दिया गया था. यहीं से कैंसर की बीमारी का कारण डायोक्सिन खाद्य श्रंखला में आया.

मंगलवार शाम पता चला कि डायोक्सिन की अत्यधिक मात्रा सुअरों में भी पाई गई है. इसके बाद इन्हें मार दिया गया. इस मिलावट के चलते मुर्गियों को मार दिया गया था. जर्मनी में कई राजनीतिक पार्टियां इस तरह के घोटाले रोकने के लिए कड़े नियम और कानून बनाने की मांग कर रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी