1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में जहाज डूबा, सैकड़ों यात्री लापता

२ जून २०१५

चीन में बचावकर्मी खराब मौसम के बावजूद दुर्घटनाग्रस्त जहाज में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यांगत्सी नदी पर 458 ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को लेकर जा रहा पर्यटन जहाज चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर डूब गया.

https://p.dw.com/p/1FaWW
तस्वीर: Reuters/China Daily

ज्यादातर यात्री अभी भी जहाज के अंदर फंसे हुए हैं. यह पिछले 70 साल में चीन की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में शामिल है. गोताखोरों ने जहाज में फंसी एक 65 वर्षीय महिला को निकाला है. वह उन 13 लोगों में शामिल है जिसे सोमवार रात नानजिग से चोंगचिंग जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए जहाज इस्टर्न स्टार से बचाया गया है. चीनी मीडिया के अनुसार महिला अच्छे स्वास्थ्य में है. इसके बाद और लोगों के जीवित बचे होने की संभावना बढ़ गई है. अब तक पांच शव भी बरामद किए गए हैं. चीनी टेलिविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में बचावकर्मियों को डूबे हुए जहाज के उपरी हिस्से पर देखा जा सकता है. अखबार हूबे डेली के अनुसार बचावकर्मियों ने जहाज पर दस्तक दी जिसका उन्हें जवाब मिला, "तीन लोग जीवित मिले."

राषट्रपति शी जिनपिंग ने व्यापक बचावकार्य के आदेश दिए हैं, जबकि प्रधानमंत्री ली केचिंयांग मौके पर पहंचे हैं और राहतकार्य का मुआयना किया है. भारी बरसात के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है. पुलिस की टीमें छोटी नावों की मदद से नदी में जीवित बचे लोगों को खोजने की कोशिश कर रही है. नदी के तट पर इमरजेंसी राहतकर्मी यात्रियों को बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं. नानजिंग के एक अखबार के अनुसार ज्यादातर यात्री 60 से ज्यादा उम्र के थे.

सीसीटीवी के अनुसार 76.5 मीटर लंबा जहाज हूबे प्रांत के जियानली इलाके में डूबने के बाद तीन किलोमीटर आगे बहकर चला गया. जहाज के डूबने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. बचाए गए लोगों में जहाज का कैप्टेन और मुख्य इंजीनियर भी है. अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. दोनों ने कहा है कि जहाज चक्रवाती तूफान में फंस गया और मिनटों के अंदर डूब गया. जहाज पर 406 यात्री और 47 जहाजकर्मियों के अलावा 5 पर्यटन कर्मचारी सवार थे. तीन घाटियों वाले मनोरम इलाके में पर्यटकों के लिए चोंगचिंग इस्टर्न शिपिंग कंपनी द्वारा चलाया जाने वाला जहाज 1993 से सेवा में था और सरकारी नियमों के अनुसार तीन साल बाद रिटायर होता.

ट्रांसपोर्ट मंत्रालय और दूसरे विभागों को बचाव कार्य में सारे संसाधन लगा देने को कहा गया है. सत्ताधारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्राकृतिक दुर्घटनाओं को लेकर बहुत संवेदनशील हैं क्योंकि किसी भी गलत कदम या देरी को सरकार चलाने में उनकी अक्षमता समझा जा सकता है. हूबेई डेली ने कहा है कि 100 मछली मारने वाली नौकाओं सहित 150 नोकाओं और विभिन्न सेवाओं के 3000 लोगों को बचाव कार्य में लगाया गया है.

एमजे/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)