1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में पांडा को बचाने की प्रतियोगिता

२७ अगस्त २०१०

चीन में पांडा की संख्या में इजाफे के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इसमें सफल प्रतिभागियों को पांडा के साथ रहने का मौका मिलेगा. इस दौरान विलुप्त होते पांडा के रहन सहन को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

https://p.dw.com/p/Oxb9
तस्वीर: AP

प्रतियोगिता का आयोजन पांडा का घर समझे जाने वाले दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में स्थित चेंगदू पांडा बेस की ओर से डब्लूडब्लूएफ के सहयोग से किया गया है.

पांडा प्रोजेक्ट नामक इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर ही दुनिया भर से 1700 लोगों ने पांडा कीपर बनने के लिए आवेदन कर दिया है. आवेदन 6 सितंबर तक किया जा सकता है.

Flash-Galerie Haustiere Panda auf einem Baum
बाइ युन नाम की मादा पांडातस्वीर: AP

इनमें से छह सफल प्रतिभागियों को चेंगदू के आसपास के पहाड़ी जंगलों में एक महीने तक पांडा के आसपास रहकर उसकी गतिविधियों को देखने का मौका मिलेगा. साथ ही ये लोग कम बच्चे पैदा करने वाले इस आलसी जीव के बच्चों को जन्म लेते भी देख सकेंगे. इन लोगों को अपने अनुभव पांडा होम की वेबसाइट के ब्लॉग पर भी चस्पा करना होगा जिससे इस जीव के संरक्षण के बारे में दुनिया को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके.

आयोजकों को सितंबर के अंत तक चयन प्रक्रिया को पूरा करना है. ताकि सिर्फ 1600 की संख्या वाले इस जीव को बचाने की दिशा में चल रहे अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.

रिपोर्टः एएफपी/निर्मल

संपादनः