1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में भूकंप से भारी नुक़सान

१४ अप्रैल २०१०

बुधवार तड़के चीन के उत्तर पश्चिमी हिस्से में आए भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या लगभग 600 हो गई है. हज़ारों लोग घायल हुए हैं. 6.9 की तीव्रता वाला ये भूकंप चीन के चिंगहाई प्रांत के युशु में आया.

https://p.dw.com/p/MvkS
शून्य से नीचे के तापमान में छत नहींतस्वीर: AP

इस भारी भूकंप के बाद 5.3 और 5.2 की तीव्रता वाले और झटके महसूस किए गए. बार बार आए झटकों के कारण छोटे और ईंट से बने घर ढह गए. इलाकों में सहायताकर्मी और सैनिक सहायता भेजी गई है. एक प्राथमिक स्कूल के ढहने के भी समाचार हैं. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने लिखा है कि सुबह आए इस भूकंप में कुछ स्कूल और सरकारी कार्यालय भी गिर गए हैं. प्राथमिक स्कूलों के कुछ बच्चे, व्यावसायिक स्कूलों के छात्र मलबे के नीचे दब गए हैं.

NO FLASH China Erdbeben Qinghai April 2010
तस्वीर: AP

युशु के आसपास के इलाकों में तापमान शून्य के आसपास है और ऐसी स्थिति में कई लोग बेघर हो गए हैं. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से लिखा है, "मुझे चारों तरफ़ घायल लोग दिखाई दे रहे हैं. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि हमारे पास टेंट नहीं हैं दवाई और सहायताकर्मी भी नहीं."

2008 में चीन में आए भूकंप में स्कूलों की इमारतों के ढहने पर, जबकि आस पास की इमारतें खड़ी थी, लोगों में भारी नाराज़गी देखी गई थी. मई 2008 में सिचुआन में आए प्रांत में 80 हज़ार लोग मारे गए थे.

चीन के उत्तर पश्चिमी इलाकों में में घरों की दीवारें मोटी और मज़बूत हैं लेकिन अगर वे ढह जाएं तो लोगों को इससे बहुत ज़्यादा नुकसान हो सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादन: महेश झा