1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में 100 किलोमीटर लंबा जाम

२६ अगस्त २०१०

चीन की राजधानी पेईचिंग के पास 100 किलोमीटर से ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. हजारों गाड़ियां दो हफ्ते से जाम में फंसी हुई है. जाम की वजह से लाखों डॉलर का नुकसान. जाम खुलवाने में अधिकारियों के पसीने छूटे.

https://p.dw.com/p/OwaN
तस्वीर: AP

पेईचिंग-तिब्बत हाईवे पर 14 अगस्त को मरम्मत का काम शुरू हुआ. बस, यहीं से अभूतपूर्व जाम की कहानी शुरू हुई. सड़क का एक हिस्सा बंद होने की वजह से ट्रैफिक सिकुड़ता गया. ऐन वक्त में कुछ ट्रक भी खराब हो गए. इसके बाद एक..दो..तीन किलोमीटर और फिर अंत में 100 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

जाम की वजह से हजारों लोग पांच दिन तक हाइवे पर ही फंसे रहे. बीच में बीच में धीरे धीरे गाड़ियां रेंगती तो लोगों को लगने लगता कि शायद जाम खुलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. गाड़ियों में बंद लोग झल्लाते दिखे. इस दौरान स्थानीय नूडल्स और पानी बेचने के लिए सड़क पर उतर आए.

बुधवार को हालत कुछ हद तक पटरी पर आई. हालांकि जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है. लेकिन अब गाड़ियां एक जगह खड़ी रहने के बजाए धीरे धीरे आगे सरक रही हैं. ट्रांसपोर्ट कंपनियों से इस रूट पर सेवाएं निलंबित करने के लिए कह दिया गया है. पीछे से आने वाले ट्रैफिक को भी अन्य रास्तों पर भेज दिया गया है.

ट्रैफिक मैंनेजमेंट ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि यातायात के बढ़ते दवाब को हाईवे सहन नहीं कर पा रहा है. एक साल के अंदर तिब्बत और चीन को जोड़ने वाले इस हाइवे में 40 फीसदी ट्रैफिक बढ़ा है. भारी ट्रकों की वजह से सड़क अपनी निर्धारित उम्र से जल्दी खराब हो रही है.

चीन ने पिछले कुछ सालों में अपने हाइवे चमकाए हैं. देश के ज्यादातर बड़े हाइवे चार बाई चार लेन के हैं. लेकिन आर्थिक तरक्की की रफ्तार इतनी तेज है कि अब इतने चौड़े हाईवे भी छोटे पड़ रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ