1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को रौंदा

१४ अप्रैल २०१०

चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से क़रारी शिकस्त देकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के दरवाज़े क़रीब क़रीब बंद कर दिए हैं. रैना और मुरली विजय ने बेहतरीन पारियां खेल कर जीत दिलाई. चेन्नई की उम्मीदें बनी हुई हैं.

https://p.dw.com/p/Mvfm
चेन्नई की पारी में रैना छाएतस्वीर: AP

कोलकाता पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई अब दोबारा सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के सपने देख सकते हैं जबकि मैच हारने के बाद कोलकाता का सेमीफ़ाइनल में जाना नामुमकिन लग रहा है. आईपीएल अंक तालिका में चेन्नई छलांग लगा कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Chris Gayle
नहीं चले गेलतस्वीर: AP

टॉस जीतकर कोलकाता ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. शुरुआत के चार ओवरों में कोलकाता केवल 18 रन बना पाए और उन्होंने चार विकटे खो दिए. इन में से तीन विकेट अश्विन ने ही ले लिए और कोलकाता की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.

इसके बाद मनोज तिवारी और मैथ्यूज़ ने पारी को संभाला और कोलकाता की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. 20 ओवर की समाप्ति पर कोलकाता ने 8 विकेट के नुक़सान पर 139 रन बनाए.

मनोज तिवारी ने 27 रन और मैथ्यूज़ ने सर्वाधिक 48 रन बनाए. चेन्नई की ओर से अश्विन ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट झटके जबकि बोलिंगर ने दो विकेट लिए.

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की पारी की शुरुआत में ही मैथ्यू हेडन आउट हो गए. उनके बाद मुरली विजय और सुरेश रैना पिच पर ऐसे जमे कि उन्होंने टीम को जीत दिला कर ही दम लिया. रैना ने 39 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे. मुरली विजय ने 40 गेंदों से 50 रन बनाए और 13.3 ओवरों में ही मैच ख़त्म कर दिया. रैना ने इक़बाल अब्दुल्लाह की गेंद पर एक शानदार छक्का मारते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.

चेन्नई सुपर किंग्स ने नियंत्रित फील्डिंग और गेंदबाज़ी के ज़रिए नाइट राइडर्स की पारी 139 रनों में ख़त्म कर दी. नाइट राइडर्स के मनोज तिवारी और एंजलो मैथ्यूज़ ने अगर मिलकर 73 रन न बनाए होते तो उनकी हालत और भी बुरी होती. आर अश्विन को मैन ऑफ़ द मैच घेषित किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़