1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी की शादी में क्लिंटन हुए भावुक

१ अगस्त २०१०

लंबे समय से चेल्सी के ब्वॉयफ्रेंड रहे मार्क मेज़्विंस्की अब उनके पति बन गए हैं. न्यूयॉर्क से 160 किलोमीटर दूर राइनबैक में बने शानदार एस्टर कोर्ट इस्टेट में दोनों ने जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई.

https://p.dw.com/p/OZDg
तस्वीर: AP

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और वर्तमान विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के लिए ये ख़ास मौका था और शादी के जोड़े में लिपटी इकलौती बेटी को अपने पति के साथ चलते देख दोनों भावुक हो उठे. 30 साल तक बिल-हिलेरी के पलकों की छांव में रहने के बाद अब उनकी लाडली अपने पिया के संग जीवन का नया सफर शुरू करने जा रही है. अमेरिका के सबसे ताकतवर समझे जाने वाले दंपतियों में से एक बिल और हिलेरी ने मार्क का अपने परिवार में स्वागत किया और कहा कि इससे शानदार मौका उनके जीवन में पहले कभी नहीं आया.

Hochzeit von Chelsea Clinton und Marc Mezvinsky Flash-Galerie
तस्वीर: AP

शादी के रस्मों की अदायगी रब्बी जेम्स पोनेट और आर डब्ल्यू शिलडी ने कराई. मार्क यहूदी हैं जबकि चेल्सी मेथोडिस्ट ये नहीं पता चल सका है कि क्या दूल्हा- दुल्हन में से किसी ने धर्म परिवर्तन भी किया है.

करीब 500 मशहूर और बड़ी हस्तियां हाल के वर्षों में अमेरिका की सबसे शानदार शादी की गवाह बनीं. कुछ टेब्लॉयड अखबारों के मुताबिक शादी के समारोह में करीब 40 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च किए गए. इनमें पूर्व विदेश मंत्री मेडलीन अल्ब्राइट, मशहूर ड्रेस डिजायनर वेरा वांग और हॉलीवुड़ अभिनेता टेड डेन्सन भी मौजूद थे. भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति संत सिंह चटवाल भी मेहमानों में दिखे. पहले तो राष्ट्रपति बराक ओबामा के आने की भी चर्चा थी लेकिन फिर ख़बर आई कि उन्हें न्यौता ही नहीं मिला. बाद में ओबामा ने ये कहकर पल्ला झाड़ा कि एक शादी में दो अमेरिकी राष्ट्रपतियों का पहुंचना थोड़ा ज्यादा हो जाता. इसके अलावा फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलवर्ग और टॉक शो की मल्लिका ओपेरा विम्फ्री को भी आना था. पर उनकी मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो सकी है. पत्रकारों ने तो पहले ही इसे सदी की शादी का दर्जा दे दिया था. हालांकि सुरक्षा कारणों से शादी के मंडप से बहुत दूर रोक दिए पत्रकार थोड़े निराश भी थे. पाबंदियां तो सुरक्षा वजहों से लगाई गईं लेकिन खामियाजा खबरों को उठाना पड़ रहा है. शादी से जुड़ी ज्यादातर खबरें इधर उधर से आ रही हैं आधिकारिक रुप से बहुत कम जानकारी दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें