1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग में दोगुनी टीमें

२८ नवम्बर २०१२

फुटबॉल की दुनिया के सबसे मशहूर लीग मुकाबले में दोगुनी टीमों को मौका मिलने वाला है. यूरोप के अंदर भारी बदलाव की बात चल रही है, जिसके तहत दूसरे नंबर के टूर्नामेंट यूरोपा लीग को खत्म किया जा सकता है.

https://p.dw.com/p/16roK
तस्वीर: Reuters

यूरोप की फुटबॉल समिति यूएफा ने बताया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा चल रही है. प्रेसिडेंट और फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर मिशाल प्लातिनी ने कहा, "हम लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि 2015 से 2018 के बीच यूरोप में किस तरह की स्पर्धाएं होंगी. हम इस मामले में 2014 में ही अंतिम फैसला कर पाएंगे."

उन्होंने एक फ्रांसीसी अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए हैं कि यूरोप की सबसे अहम फुटबॉल प्रतियोगिता चैंपियंस लीग में शामिल होने वाली टीमों की संख्या 32 से बढ़ा कर 64 की जा सकती है. इसके बदले यूरोप की दूसरी नंबर की चैंपियनशिप यानी यूरोपा लीग को खत्म किया जा सकता है.

चैंपियंस लीग में अलग अलग देशों की लीग टीमें शामिल होती हैं. यूरोप के अंदर टीमों की रैंकिंग के हिसाब से उनकी जगह तय होती है. सीमित संख्या होने की वजह से कई देशों की टीमों को जगह नहीं मिल पाती है.

Michel Platini in Tadschikistan
मिशाल प्लातिनीतस्वीर: DW

चैंपियंस लीग में शुरू में लगभग 75 टीमें होती हैं और क्वालीफिकेशन के बाद 32 टीमें बचती हैं. यूरोपीय देशों में होने वाले लीग मुकाबलों में चोटी की टीमों को इसमें क्वालीफिकेशन का मौका मिलता है. लेकिन सिर्फ एक, दो या तीन टीमों को. बाकी की टीमों को यूरोप के दूसरे दर्जे की प्रतियोगिता यूएफा लीग में खेलना होता है. लेकिन चैंपियंस लीग के मुकाबले यूएफा लीग को कोई नहीं पूछता. शायद यही वजह है कि उसे खत्म करके उसमें खेलने वाली टीमों को भी चैंपियंस लीग में मौका दिया जाए. हालांकि विश्व स्तर पर 64 टीमों के साथ कोई प्रतियोगिता नहीं होती है.

प्लातिनी ने इस बात से इनकार किया कि यूरोप की बड़ी लीग टीमें यूएफा से अलग होकर अपना खुद का लीग मुकाबला शुरू कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "यह सवाल तो बार बार आता है. इससे मुझे चिंता नहीं होती है. मुझे नहीं लगता कि यह यूएफा के बिना हो सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो रेफरी कहां से आएंगे. किन स्टेडियमों में वे खेलेंगे. क्या बहुत लोग ऐसा चाहते हैं. मुझे नहीं लगता."

एजेए/ओएसजे (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें