1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोटिल जहीर की फिटनेस पर सस्पेंस

१४ दिसम्बर २०१०

मिशन दक्षिण अफ्रीका पर गई टीम इंडिया के चेहरे पर चिंता की लकीरें. धारदार तेज गेंदबाज जहीर की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. आशंका जताई जा रही है कि जहीर पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

https://p.dw.com/p/QXdC
तस्वीर: AP

सेंचुरियन में पूरी टीम अभ्यास करने नेट्स पर उतरी लेकिन जहीर खान नहीं दिखाई पड़े. वह फिजियो पॉल चैंपमैन के साथ रहे. कहा जा रहा है कि जहीर फिटनेस ड्रिल से होकर गुजर रहे हैं. मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से वह परेशान हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जहीर को पहले टेस्ट में आराम दिया जा सकता है ताकि चोट आगे न बढ़े.

Cricketspieler Zaheer Khan
तस्वीर: picture alliance / empics

टीम से जुड़े एक सूत्र ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ''फिलहाल वह फिट नहीं है. पहले टेस्ट मैच में अभी तीन दिन बाकी हैं, लिहाजा हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.''

रिपोर्टों के मुताबिक जहीर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान चोटिल हुए. बैंगलोर में पारी का 49वां ओवर फेंकने के बाद वह कमर का निचला हिस्सा दबाते दिखे. कमर की तकलीफ की वजह से ही जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट और पहले दो वनडे मिस किए थे. पांचवे वनडे में भी वह नहीं खेल पाए.

वर्ल्ड कप में अब दो महीने से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में जहीर की जरूरत दक्षिण अफ्रीका दौरे से कहीं ज्यादा भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी