1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोट के चलते सहवाग एशिया कप से बाहर

२१ जून २०१०

भारत के उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच के दौरान सहवाग को चोट लगी. श्रीलंका के साथ लीग मैच और फाइनल से रहेंगे बाहर.

https://p.dw.com/p/NyJR
तस्वीर: UNI

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भारत को 268 रन का पीछा करना था और ऐसे में वीरेंद्र सहवाग से भारी उम्मीदें लगाई जा रही थीं. लेकिन सहवाग उस पारी में संघर्ष करते नजर आए और 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना पाए. बल्लेबाजी करते समय सहवाग अपने रंग में नहीं दिखे और सुरेश रैना उनके रनर के तौर पर मैदान में उतरे. अब सहवाग एशिया कप के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं.

वीरेंद्र सहवाग की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया जाएगा. भारतीय टीम के मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने बताया, "हमने सहवाग के स्थान पर दिनेश कार्तिक को बुलाया है. लेकिन पहले हमें एशियन क्रिकेट काउंसिल से अनुमति मिलने का इंतजार है. इसके बाद ही दिनेश कार्तिक श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेल पाएंगे."

भारत एशिया कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में जगह बना चुका है. फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका से होना है. वैसे तो श्रीलंका भी फाइनल में पहुंच चुकी है इसलिए दोनों टीमों के बीच लीग मैच इतना महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन फाइनल में भारत को वीरेंद्र सहवाग की कमी जरूर खलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: प्रिया एसलबोर्न