1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 152 में खास

१ अक्टूबर २०१५

साइंस के खास शो मंथन में इस बार जानिए कि कैसे छोटी सी चिप में डल जाएंगे इंसानी अंग साथ ही समझिए मैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत को.

https://p.dw.com/p/1GgeQ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एक जर्मन रिसर्चर का सपना है कि दवा उद्योग को अगले चरण में ले जाया जाए, एक ऐसी ऊंचाई पर जहां वे ज्यादा लोगों के लिए सस्ती और असरदार दवाएं बना सकें. और इस योजना का एक अहम हिस्सा लैब में परीक्षण के दौरान मारे जाने वाले लाखों जावनरों की जान बचाना भी है. यह सपना धीरे धीरे साकार हो रहा है. मंथन में इस बार जानिए कि कैसे चिप में कृत्रिम अंग डाल कर उन पर दवाओं का टेस्ट किया जा सकेगा.

19वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश वैज्ञानिक माइकल फैरडे ने अपनी गरीबी को पीछे छोड़ते हुए कई बड़ी खोजें कीं. उन्हीं की बदौलत आज हम कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. फैरडे के मैग्नेटिक इंडक्शन के सिद्धांत ने इस दौर को आधुनिक बनाया है. आखिर मैग्नेटिक इंडक्शन का आइडिया फैरडे को आया कैसे, जानिए मंथन की इस खास रिपोर्ट में.

अर्मेनिया से युगांडा तक

ऐसे विकासशील देश जहां आबादी का बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर हो, वहां टिकाऊ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की राह बहुत चुनौती भरी होती है. लेकिन अर्मेनिया ने 2007 के बाद से इस मामले में काफी प्रगति की है. आठ साल पहले देश ने ग्रामीण विकास के लिए एक योजना बनाई. आज इसी योजना के चलते अर्मेनिया के गांव दुनिया भर के अहम बाजारों से जुड़ रहे हैं.

माउंट एलगॉन पूर्वी अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ों में से एक है. युगांडा का यह पहाड़ लेक विक्टोरिया के करीब स्थित है. आसपास के इलाके को बचाने के लिए सरकार ने यहां माउंट एलगॉन नेशनल पार्क बनाया. लेकिन इसका मतलब था, यहां रहने वाली आबादी को पार्क के इलाके से बाहर भेजना. ऐसा कर सरकार जंगली जीवन को एक बार फिर वापस लाने की कोशिश कर रही. जानिए कैसे निपटा जा रहा है गांव वालों की दिक्कतों से.

डिजाइनर मिनिएचर घर

शहरों में जैसे जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे वैसे घरों का आकार छोटा होता जा रहा है. लोग अक्सर नौकरियां बदलते हैं और उसके साथ घर भी बदलता है. ऐसे में बड़े घर का किराया चुकाना या एक जगह कोई बड़ा घर खरीद कर उसमें निवेश करना सबके लिए आसान नहीं है. यूरोप में डिजाइनर खास तौर से डब्बानुमा घर तैयार कर रहे हैं. लेकिन घर के छोटे होने का मतलब यह नहीं कि वे सुंदर नहीं दिख सकते. देखिए ये सब कुछ मंथन में शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.

आईबी/एसएफ