1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जनरल मैकक्रिस्टल अमेरिकी सेना से रिटायर होंगे

२९ जून २०१०

अफ़ग़ानिस्तान में नैटो और अंतरराष्ट्रीय बलों के पूर्व प्रमुख जनरल स्टैनली मैकक्रिस्टल अमेरिकी सेना छोड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते एक पत्रिका में आपत्तिजनक बयानों की वजह से राष्ट्रपति ओबामा ने उन्हें पद से हटा दिया था.

https://p.dw.com/p/O5M1
रिटायरमेंट की राह पर मैकक्रिस्टलतस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "मैकक्रिस्टल ने आज सेना को जानकारी दी कि वे रिटायर होना चाहते हैं." हालांकि मैकक्रिस्टल ने अब तक औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा सामने नहीं रखा है.

ओबामा ने मैकक्रिस्टल की जगह लेने के लिए जनरल डेविड पेट्रेयस का नाम आगे बढ़ाया है. पेट्रेयस अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख होंगे. मंगलवार को अमेरिकी सेनेट इस सिलसिले में अपना फैसला सुनाएगी. राष्ट्रपति ओबामा के करीबी अधिकारियों के मुताबिक पत्रिका रोलिंग स्टोन में मैकक्रिस्टल के बयानों को लेकर ओबामा काफी नाराज हैं.

Bildgalerie USA Wahlen Obama Iran 2
मैकक्रिस्टल से ओबामा नाखुशतस्वीर: AP

पत्रिका में मैकक्रिस्टल ने उप राष्ट्रपति जो बाइडेन और पाकिस्तान-अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के खास दूत रिचर्ड हॉलब्रुक के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थीं. मैकक्रिस्टल के साथ काम कर रहे अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जिम जोंस को 'जोकर' बताया. ये भी कहा गया कि मैकक्रिस्टल से पहली मुलाकात में ओबामा कुछ 'डरे' से दिखे औऱ उन्होंने बातचीत में कोई खास दिलचस्पी भी नहीं दिखाई. वेस्ट प्वाइंट की मिलीट्री एकेडमी से ग्रेजुएट मैकक्रिस्टल 34 साल पहले अमेरिकी सेना में भर्ती हुए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः एन रंजन