1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केमिकल प्लांट में विस्फोट की जांच

१० सितम्बर २०१४

उत्तरी जर्मनी के शहर में बुधवार तड़के रासायनिक कचरे का प्रबंधन करने वाले संयंत्र में भारी विस्फोट हुआ. इस भारी विस्फोट के कारण आस पास के मकानों की खिड़कियां तड़क गईं और ऊंची लपटें उठीं.

https://p.dw.com/p/1D9gz
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आग बुझ जाने के बावजूद घटनास्थल पर इतनी गर्मी थी कि जांचकर्ताओं को वहां जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. इसके बाद ही जांच शुरू की जा सकी. विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. 200 अग्निशमन कर्मचारियों और 150 राहतकर्मी रिटरहूडे के इस संयंत्र में आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए थे.

रिटरहूडे बंदरगाह शहर ब्रेमन से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर है और यहां तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. ब्रेमन फायर ब्रिगेड के अधिकारी कार्ल हाइंस क्नोर ने बताया, "हम लोग सोचते रहे कि ये क्या था और पहली इमर्जेंसी कॉल हमें मिली."

भयंकर आग में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है. स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, "वह गंभीर रूप से जल गया है और जवाब नहीं दे रहा." व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया. अभी पता नहीं चल सका है कि क्या वह स्टाफ से लापता दर्ज किया गया व्यक्ति है या कोई और.

Feuerwehr Einsatz in Ritterhude 10.09.2014 Chemiefabrik
तस्वीर: Reuters/Fabian Bimmer

कई किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी. इससे बिलकुल पास के घरों को इतना नुकसान पहुंचा कि उनके ढह जाने का खतरा पैदा हो गया है. पुलिस ने बताया कि करीब 30 घरों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड के मुताबिक कुछ एक लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

इलाके में केमिकल प्लांट पर पहले से चिंता जताई जा रही थी. रिटरहूडे की मेयर सुजाने गाइल्स ने बताया, "मुझे तुरंत समझ में आ गया था कि यहां गांव में कुछ हुआ और यह भी कि कहां हुआ होगा. हम हमेशा से इस कंपनी को चिंता की नजरों से ही देखते थे."

एएम/एसएफ (डीपीए, रॉयटर्स)