1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी और ब्राजील वर्ल्ड कप सेमी में

५ जुलाई २०१४

फ्रांस को एक गोल से हराकर जर्मनी ब्राजील में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. वहां उसका मुकाबला ब्राजील से होगा जिसने कोलंबिया को हराया. इस मैच में नेमार को चोट आई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

https://p.dw.com/p/1CWeW
गोल के बाद हुमेल्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

शुक्रवार को रियो दे जनेरो में हुए मैच में माट्स हुमेल्स ने 12वें मिनट में हेडर से जीत का गोल किया. यह गोल मैच का एकमात्र गोल रहा. माट्स हुमेल्स ने ब्राजील में गोल करने को अपना बचपन का सपना बताया था. टीम में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हुमेल्स को यह मौका दो दो बार मिला. एक बार पुर्तगाल के खिलाफ और दूसरी बार फ्रांस के खिलाफ और दोनों ही बार उन्होंने हेडर का हुनर दिखाया.

इस जीत के साथ जर्मनी 13वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. फ्रांस के खिलाफ जर्मन टीम की यह 9वीं जीत थी. मंगलवार को बेलो होरिसोंटे में उसका मुकाबला ब्राजील से होगा. 2002 के वर्ल्डकप में दोनों टीम पहले भी फाइनल में पहुंचने के लिए एक दूसरे से भिड़ चुके हैं.

Fußball WM 2014 Brasilien - Kolumbien Neymar
जमीन पर गिरे नेमारतस्वीर: picture-alliance/dpa

इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे ब्राजील ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने पड़ोसी कोलंबिया को 2-1 से हराया. ब्राजील के लिए थियागो सिल्वा (7वें मिनट) और डाविड लुइस (69वें मिनट में) ने गोल किया जबकि कोलंबिया के लिए स्टार स्ट्राइकर खामेस रोड्रिगेस ने 80वें मिनट में पेनल्टी गोल किया. टूर्नामेंट में रोड्रिगेस का यह छठा गोल था लेकिन यह गोल अब अंतिम साबित होगा क्योंकि ब्राजील से हार के बाद उनकी टीम का आगे बढ़ना रुक गया है. राष्ट्रपति खुआन मानुएल सांतोस की मौजूदगी में कोलंबिया की टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में पहला मौका था जब वह पिछड़ गई थी. अब तक उसने अपने सारे मैच जीते थे.

ब्राजील और जर्मनी के बीच होने वाले सेमीफाइनल में कप्तान सिल्वा मौजूद नहीं होंगे क्योंकि कोलंबिया के गोलकीपर डाविड ओस्पीना को बाधा देने के कारण उन्हें पीला कार्ड मिल गया. इसकी वजह से जर्मनी की लीग में बायर्न के लिए खेलने वाले दांते को जर्मनी के खिलाफ और बायर्न के अपने साथियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार को खेल खत्म होने के दो मिनट पहले चोट के कारण मैदान से बाहर निकलना पड़ा. 22 वर्षीय खिलाड़ी को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और उनकी डॉक्टरी जांच के बाद ही पता चलेगा कि वे खेल पाएंगे या नहीं.

जर्मन फुटबॉल संघ डीएफबी के प्रमुख वोल्फगांग नियर्सबाख ने कहा है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ जर्मनी फीफा की विश्व तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. इस समय जर्मनी विश्व तालिका में स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर है. मौजूदा विश्व चैंपियन स्पेन खराब प्रदर्शन के बाद पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

एमजे/आईबी (डीपीए)