1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के केंद्रीय पुलिस में सुधार के प्रस्ताव

९ दिसम्बर २०१०

जर्मनी में सुरक्षा बलों के पुनर्गठन के तहत जर्मनी की संघीय पुलिस और संघीय अपराध कार्यालय को मिलाने का प्रस्ताव है. यह सुझाव बर्लिन में एक विशेषज्ञ आयोग ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए दिया है.

https://p.dw.com/p/QULU
तस्वीर: picture alliance/dpa

आयोग के प्रमुख एकार्ट वेर्थेबाख ने कहा है कि सुधार पर अमल में कई साल लगेंगे. साथ उन्होंने इस पर जोर दिया कि आयोग अमेरिका की तर्ज पर एफबीआई जैसा संगठन बनाने का प्रस्ताव नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान में सोच समझकर केंद्र और प्रांतीय पुलिस को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गृह मंत्री थोमस डे मिजियेर चाहते हैं कि इस काम को जल्द से जल्द कर लिया जाए.

जर्मनी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा के लिए कई केंद्रीय पुलिस संस्थाएं हैं. संघीय पुलिस में 41,000 कर्मचारी हैं जिनमें 30,000 पुलिसकर्मी हैं. संघीय पुलिस सीमा सुरक्षा बल और रेल पुलिस को मिलाकर बनाया गया है. उसका काम सीमा की निगरानी करना है. वह रेलगाड़ी और रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ साथ नागरिक विमानन की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेवार है. वह केंद्रीय सरकार की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार है.

Flash-Galerie Wochenrückblick 2010 KW 49 Westerwelle Irak Bodyguards
विदेश मंत्री वेस्टरवेले के साथ बगदाद में बीकेए के सुरक्षाकर्मीतस्वीर: picture alliance/dpa

संघीय अपराध कार्यालय बीकेए में 5500 लोग काम करते हैं. वह प्रांतीय और संघीय पुलिस के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान के अलावा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, मादक द्रव्यों और हथियारों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए जिम्मेदार है. उसके अधिकारी राष्ट्रपति, चांसलर, केंद्रीय मंत्रियों और राजकीय अतिथियों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं.

जर्मन कस्टम में 34,000 कर्मचारी काम करते हैं. वह न सिर्फ मालों की आवाजाही पर निगरानी रखता है बल्कि जाली माल को पकड़ने और अवैध रूप से काम करने को रोकना भी उसकी के प्रभावक्षेत्र में आता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल