1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के म्यूलर को मिला गोल्डन बूट

१२ जुलाई २०१०

जर्मनी वर्ल्ड कप में भले ही तीसरे नंबर पर रहा हो लेकिन उसके मिडफील्डर थोमास म्यूलर ने गोल्डन बूट जीत लिया है. उरुग्वे के डिएगो फोरलान को वर्ल्ड कप 2010 का बेस्ट प्लेयर चुना गया है.

https://p.dw.com/p/OGVV
जर्मन टीम के युवा और सफल खिलाड़ी थोमास म्यूलरतस्वीर: picture alliance / dpa

हालांकि वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा पांच गोल बनाने वाले तीन खिलाड़ी थे. स्पेन के डेविड विया, नीदरलैंड्स के वेस्ले स्नाइडर और जर्मनी के थोमास म्यूलर ने पांच पांच गोल दागे . गोल्डन बूट के लिए म्यूलर इसलिए चुने गए क्योंकि उन्होंने के लिए गोल दागने के लिए तीन मौके भी तैयार किए जो वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा थे.

WM Weltmeisterschaft Fußball Schweinsteiger Müller No-Flash
गोल के सबसे ज़्यादा मौके तैयार करने पर मिला गोल्डन बूटतस्वीर: AP

अगर एक से ज़्यादा खिलाडियों के गोलों की संख्या एक जैसी होती है तो गोल्डन बूट के लिए देखा जाता है कि टीम के लिए गोल दागने के कितने मौके खिलाड़ी ने तैयार किए. इसी आधार पर म्यूलर विया और स्नाइडर से आगे निकल गए.

उरुग्वे के डिएगो फोरलान को वर्ल्ड कप का बेस्ट प्लेयर चुना गया है. उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया.

20 साल के थोमास म्यूलर जर्मन टीम के युवा चेहरे हैं जो मेसुत ओएजिल, सामी खदीरा, जेरोम बोएटांग, गोलकीपर मानुएल नॉयर की लाइन में हैं.

बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले म्यूलर 12 महीने पहले जर्मनी के तीसरे डिविजन में खेल रहे थे. वे बायर्न म्युनिख के लिए खेलते हुए यूएफा चैंपियन्स लीग में चमके. बवेरिया के लिए खेलते हुए म्यूलर ने 52 मैंचों में 19 गोल किए.

इस साल मार्च में म्यूलर अर्जेंटीना के साथ फ्रैंन्डली मैच में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने उतरे थे. म्यूलर को दस साल पहले जर्मनी में युवाओं के लिए शुरू हुए एक खास व्यवस्थित और वृहद कार्यक्रम के तहत ट्रैनिंग दी गई है. ये खास कार्यक्रम तब शुरू हुआ था जब 2000 में यूरोपीयन चैंपियनशिप से जर्मनी बाहर हो गया था. जर्मन फुटबॉल फेडरेशन ने युवा और नए खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग देने की शुरुआत की. डीएफबी ने अब तक इसके लिए 50 करोड़ यूरो खर्च किए हैं. जर्मनी की सभी बुंडेसलीगा टीमों ने युवा खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाए हैं. इसका नतीजा भी अच्छा रहा जब 2008 में जर्मनी अंडर 19 यूरोपीयन चैंपियनशिप जीता. इसके बाद पिछले साल अंडर 17, अंडर 21 के भी टाइटल जर्मनी की झोली में गिरे. इससे पहले 16 साल तक जर्मनी कोई जूनियर खिताब नहीं जीत सका था.

Fußball WM 2010 Spanien Portugal Flash-Galerie
विया और स्नाइडर के भी पांच गोल थे.तस्वीर: AP

म्यूलर ने मीरोस्लाव क्लोजे को पीछे छोड़ दिया जो शनिवार को कांस्य पदक के लिए हुए मैच में पीठ दर्द के कारण नहीं खेल पाए थे.

म्यूलर तेज़, आक्रामक मिडफील्डर हैं जो न केवल गोल करते हैं बल्कि टीम के लिए गोल के मौके भी तैयार करते हैं.

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः एन रंजन