1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी ने उरुग्वे को 3-2 से हराया

११ जुलाई २०१०

फुटबॉल वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में जर्मनी ने उरुग्वे को 3-2 से हरा दिया और तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया. म्यूलर के वर्ल्ड कप में पांच गोल. मीरोस्लाव क्लोजे चोट के कारण नहीं खेल सके. लाम और पोडोल्स्की भी मैदान पर नहीं.

https://p.dw.com/p/OG5U
तस्वीर: AP

बारिश से भीगे मैदान पर जर्मनी की टीम जीत की खुशी में और वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर आने की खुशी में भीग रही थी. जर्मनी की तरफ से विजयी गोल सामी खदीरा ने किया. 82वें मिनट में तेज़ी से खेलते हुए उन्होंने हेडर किया और टीम की जीत की उम्मीदें मजबूत कर दीं.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Spiel um Platz 3 Deutschland Uruguay
खदीरा का विजयी गोलतस्वीर: AP

मैच में दो मिनट बचे होने पर एक बेहद रोमांचक मोड आया जब आर्ने फ्रीदरिष को फाउल के कारण येलो कार्ड मिला और उरुग्वे को फ्री किक लेकिन गेंद खंबे से टकराती हुई बाहर चली गई और जर्मनी की जीत तय हो गई. हाफ टाइम के बाद उरुग्वे के डिएगो फोरलान ने स्कोर 2-1 कर दिया. लेकिन तुरंत जर्मनी ने भी अपना खेल दिखाया और 56वें मिनट में मार्सेल यान्सन ने हेडर करते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया.

पोर्ट एलिज़ाबेथ के नेल्सन मंडेला बे स्टेडियम हुए मैच में हाफ टाइम तक जर्मनी और उरुग्वे एक एक से बराबर रहे. 19वें मिनट ने जर्मनी ने बढ़त बनाई और थोमास म्यूलर ने पहला गोल किया. ये वर्ल्ड कप में म्यूलर का पांचवां गोल था. इस स्कोर के साथ वे स्पेन के डेविड विया और नीदरलैंड्स के वेस्ले स्नाइडर की बराबरी में आ गए हैं. लेकिन दस ही मिनट बाद उरुग्वे से पेरेस ने सुआरेस को पास दिया और तेज़ी से कावानी ने गेंद गोल में डाल दी.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Spiel um Platz 3 Deutschland Uruguay
उरुग्वे का अच्छा प्रदर्शनतस्वीर: AP

सेमीफाइनल में स्पेन से 1-0 से हारने के बाद जर्मनी के लिए तीसरे स्थान का ये मैच बहुत अहम था हालांकि इस मैच में लाम, पोडोल्स्की बीमार होने के कारण नहीं खेल सके तो क्लोजे चोट के कारण बेंच पर थे. वहीं कोच योआखिम लोएव भी मैच के दौरान बीमार थे. जर्मनी के नए राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ भी मैच में मौजूद थे.

जर्मनी की टीम में काफी बदलाव किए गए. कोच योआखिम लोएव वैसे बीमार हैं. कप्तान फिलिप लाम, स्ट्राइकर मीरोस्लाव क्लोजे, गोली मानुएल नॉयर नहीं खेल पाए. कप्तानी श्वाइनश्टाइगर के हाथ में थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन