1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी: बंधक संकट खत्म, आरोपी गिरफ्तार

१५ जून २०१०

जर्मन नगर लाइपज़िग के व्यस्त बाज़ार में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक फ़ैशन शॉप में कई लोगों को बंधक बना लिया. कई घंटों तक चले बंधक संकट के बाद आरोपी ने खुद ही लोगों को छोड़ दिया. 41 साल के आरोपी से पुलिस कर रही है पूछताछ.

https://p.dw.com/p/NrKw
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एच एंड एम ब्रांड की इस दुकान में स्थानीय समय के अनुसार साढ़े बारह बजे बंधक कांड की शुरुआत हुई. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास एक पिस्तौल थी. यह भी पता नहीं चला है कि कितने लोग उसके कब्ज़े में थे. दस लोगों को उसने तुरंत छोड़ दिया था. ये सभी दहशत में हैं और मनोवैज्ञानिक उनकी देखभाल कर रहे हैं.

इस दौरान पुलिस का एक दल लगातार आरोपी के संपर्क में था. चार घंटे से ज्यादा देर तक फैले अफरातफरी के माहौल के बाद आरोपी ने सभी लोगों को रिहा कर दिया. आरोपी की उम्र 41 साल बताई जा रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसने ऐसा क्यों किया. उसे मनोरोगी बताया जा रहा है.

बंधक कांड की शुरुआत दोपहर में हुई हुई. देखते ही देखते पुलिस ने सारे इलाके को घेर लिया गया है व विशेष कुत्तों के साथ एक कमांडो दल मौके पर पहुंच गया था. घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह