1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में ट्रेनों की टक्कर, 10 की मौत

३० जनवरी २०११

जर्मनी के उत्तरी राज्य सेक्सनी अनहाल्ट में दो ट्रेनों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 गंभीर रूप से घायल हैं. टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों में आग लग जाने की खबर है.

https://p.dw.com/p/107IK
तस्वीर: DW

पुलिस के हवाले से जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने लिखा है कि सेक्सनी अनहाल्ट राज्य में माग्डेबुर्ग शहर के पास यह दुर्घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी से एक यात्री ट्रेन टकरा गई. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों में आग लग गई. इसे बुझाने में कम से दो घंटे लगे.

दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रीय हार्ज एल्बे एक्सप्रेस ट्रेन माग्डेबुर्ग से हाल्बरश्टाड की ओर जा रही थी. शुरुआती रिपोर्टों में तीन लोगों के मारे जाने की खबर थी.

अग्निशमन कर्मचारी, पुलिस और राहत कर्मचारी दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है. जर्मनी की पत्रिका श्पीगल ऑनलाइन ने लिखा है कि दुर्घटना शनिवार रात साढ़े दस बजे हुई और पुलिस के मुताबिक यात्री ट्रेन में 40 लोग बैठे हुए थे. सभी घायलों को निकाल लिया गया है और अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति के हवाले से समाचार एजेंसी डीपीए ने लिखा है कि दुर्घटना स्थल होरडॉर्फ स्टेशन के पास है और वहां रेल पटरियों के दो ट्रैक हैं. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई और मालवाहक ट्रेन से जा टकराई. इस ट्रेन में केल्शियम कार्बोनेट भरा हुआ था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी