1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में बहुसंस्कृतिवाद नाकामः मैर्केल

१६ अक्टूबर २०१०

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि जर्मनी में बहुसंस्कृतिवाद नाकाम रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जर्मनी में बसने वाले लोगों को जर्मन भाषा सीखनी चाहिए और समाज में घुलना मिलना चाहिए.

https://p.dw.com/p/Pfrl
अंगेला मैर्केलतस्वीर: dapd

मैर्केल ने कहा कि जर्मनी में बहुसांस्कृतिक समाज बनाने की कोशिशें नाकाम रही हैं. जर्मन शहर पोट्सडैम में अपनी सीडीयू पार्टी की युवा शाखा के सम्मेलन में मैर्केल ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि 30 या 40 साल की नाकामी को तुरत फुरत ठीक नहीं किया जा सकता. मैर्केल के मुताबिक हाल के सालों में इस दिशा में कोई खास कदम भी नहीं उठाए गए हैं.

इससे पहले सीडीयू की सहयोगी पार्टी सीएसयू के प्रमुख होर्स्ट सीहोफर ने भी कहा कि वह उनकी पार्टी बहुसंस्कृतिवाद का विरोध करती है. उनके मुताबिक, "बहुसंस्कृतिवाद मर चुका है." लेकिन जर्मनी में यहूदी परिषद के प्रमुख स्टेफान क्रामर ने सीहोफर के बयान की आलोचना की.

अपने भाषण में मैर्केल ने कहा कि बाहर से आकर जर्मनी में बसने वाले लोगों को नौकरी पाने के लिए जर्मन भाषा सीखनी चाहिए. उनके मुताबिक, "जो तुरंत जर्मन नहीं सीखता, उसकी जरूरत नहीं है. जो हमारे समाज में मिलना चाहते हैं, उन्हें न सिर्फ हमारे कानून मानने होंगे, बल्कि हमारी भाषा भी सीखनी होगी." वैसे मैर्केल यह भी कहा कि दक्ष कर्मियों के लिए जर्मनी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. लेकिन ऐसे लोगों को जर्मनी में बुलाने की कोई जरूरत नहीं है जो देश के सामाजिक तंत्र पर बोझ बनें.

चांसलर के मुताबिक जर्मनी में हर साल दो लाख लोग रिटायर होते हैं और वे जगह भरी नहीं जाती. ऐसे में कर्मचारियों के न होने की वजह से कंपनियां जर्मनी छोड़ कर जा रही हैं. लेकिन उम्रदराज जर्मन लोगों के स्थान पर प्रवासी कर्मचारियों को लाना भी समझदारी नहीं होगी. इसके लिए संतुलित रास्ता अपनाना पड़ेगा.

मैर्केल ने कहा कि जर्मनी में पहले से रहे प्रवासियों को जर्मन समाज में घुलने मिलने के लिए और कदम उठाने होंगे. मैर्केल ने पिछले दिनों जर्मनी एकीकरण की 20वीं वर्षगांठ पर जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ के भाषण का हवाला दिया. वुल्फ ने कहा कि इस्लाम भी जर्मनी का हिस्सा है. जर्मनी में स्थानीय लोगों के बाद सबसे ज्यादा आबादी तुर्क मूल के लोगों की है. जर्मनी की आठ करोड़ की आबादी में तुर्क मूल के लगभग 35 लाख लोग हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें