1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी से भिड़ंत, पर मेसी बाहर

३ सितम्बर २०१४

वर्ल्ड कप फाइनल की टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली हैं लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इस मैच में नहीं होंगे. विश्व विजेता जर्मनी के खिलाफ मैच डुसेलडॉर्फ में खेला जाएगा.

https://p.dw.com/p/1D5KO
तस्वीर: picture-alliance/AP

मेसी की क्लब टीम बार्सिलोना ने बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और इस वजह से वह बुधवार वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस दोस्ताना मैच से पहले बार्सिलोना ने बयान जारी कर कहा, "लियो मेसी बार्सिलोना में ही रहेंगे और दाहिने पैर की मांसपेशियों पर ध्यान देंगे. इस वजह से वह जर्मनी के खिलाफ होने वाले फ्रेंडली मैच में नहीं खेल पाएंगे." उन्हें पिछले रविवार को स्पेनी लीग ला लीगा में विलारियाल के खिलाफ मैच में चोट लगी थी.

हाउसफुल स्टेडियम

लगभग 50 दिन पहले जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 से हरा कर चौथी बार विश्व कप जीता था. डुसेलडॉर्फ में होने वाले मैच में करीब 45,000 दर्शक जमा होंगे. मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.

Fußball WM Finale Argentinien Deutschland
डुसेलडॉर्फ में होगा मैचतस्वीर: Reuters

इसके बाद रविवार को जर्मनी को स्कॉटलैंड के खिलाफ यूरो कप क्वालिफायर का मैच खेलना है. जर्मनी के स्टार गोलकीपर मानुएल नॉयर का कहना है, "यह इतना आसान नहीं होगा. हमें अर्जेंटीना के खिलाफ अच्छा खेलना होगा ताकि हम स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के लिए तैयार हो सकें."

जर्मनी की टीम को फिलिप लाम, मिरोस्लाव क्लोजे और पेयर मैर्टेसाकर के खिलाफ खेलना होगा. ये तीनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो चुके हैं. इन तीनों ने मिल कर 354 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेले हैं. किसी दूसरे देश के लिए इतने कद्दावर तीन खिलाड़ियों की जगह भरना मुश्किल हो सकता था. लेकिन जर्मन टीम के मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ का कहना है कि उनकी टीम तैयार है.

कौन होगा कप्तान
उन्होंने कहा, "हर टूर्नामेंट के बाद हम हमेशा टीम को अगले स्तर पर लाने में कामयाब रहे हैं." बुधवार के लिए जर्मन टीम के कप्तान मानुएल नॉयर होंगे. हालांकि अगले दो साल के लिए बास्टियान श्वाइनश्टाइगर को जर्मन टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन चोट के कारण वह अर्जेंटीना के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे. बोरुसिया डॉर्टमुंड के स्टार मार्को रॉयस भी टीम से जुड़ चुके हैं, जो चोट की वजह से वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. मेसुत ओएजिल को भी टखने में चोट है लेकिन बीयरहॉफ को उम्मीद है कि वह जरूर खेलेंगे.
अर्जेंटीना के नए मैनेजर बार्सिलोना के गेरार्डो मार्टिनो हैं, जिन्होंने अलेखांद्रो सबेया की जगह ली है. मार्टिनो के पहले ही मैच में मेसी के बगैर उतरना है. उनका कहना है, "हमारी प्राथमिकता नतीजा नहीं, बल्कि हमारे लिए जरूरी है कि टीम के लिए अच्छा माहौल रहे."
एजेए/एएम (डीपीए, एएफपी)

एजेए/एएम (डीपीए, एएफपी)