1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी स्पेन के मैच में घुसा बाहरी खिलाड़ी

८ जुलाई २०१०

डरबन में फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे मैच के शुरू में ही अचानक अजीब माहौल बन गया. इटली के फुटबॉल टीम जैसी जर्सी पहने एक शख्स अचानक ग्राउंड में कूद आया और दौड़ते हुए लगभग बीच मैदान तक पहुंच गया. हाथ में वुवुजेला भी था.

https://p.dw.com/p/ODff
कहां से आएतस्वीर: AP

जर्मन गोलकीपर नोएर के पास से यह शख्स ग्राउंड पर घुसा और तेज दौड़ लगाने लगा. सुरक्षाकर्मियों को तो पहले कुछ समझ ही नहीं आया और फिर उन्होंने किसी तरह भाग कर इस हुड़दंगी पर काबू पाया.

बाद में इटली की समाचार एजेंसी अनसा ने रिपोर्ट दी कि नीली जर्सी में ग्राउंड पर घुसे इस शख्स का नाम मारियो फेरी है और इसके हाथ में एक स्लोगन और वुवुजेला था. यह अंटोनियो कसानो को इटली की टीम में शामिल नहीं किए जाने का विरोध कर रहा था. इटली ने पिछली बार का वर्ल्ड कप जीता था लेकिन इस बार वह पहले दौर में ही बाहर हो गया था.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Halbfinale Deutschland Spanien
रोकने की कोशिशतस्वीर: AP

फेरी ने पिछले साल नवंबर में भी ऐसा ही कारनामा किया था, जब वह नीदरलैंड्स और इटली के मैच के दौरान ग्राउंड पर घुस आया था.

वर्ल्ड कप में सुरक्षा के बीच उसका ग्राउंड पर आ जाना हैरानी की बात रही. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे अपने साथ मैदान से खदेड़ लिया और उसके हाथ पीछे की ओर थाम लिए गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन