1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन अस्पताल में जहरीले ड्रिप से दो शिशुओं की मौत

२३ अगस्त २०१०

जर्मन शहर माईन्ज के अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की जहरीले ड्रिप से मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक 11 बच्चों को इलाज के तहत ड्रिप के जरिए पोषण दिया जा रहा था लेकिन यह बैक्टीरिया से दूषित था.

https://p.dw.com/p/Ou3j
जहरीले ड्रिप का शिकारतस्वीर: picture-alliance/dpa

इनमें से दो बच्चों की मौत शनिवार को हो गई. इन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा केंद्र में रखा गया था और पहले से ही इनकी हालत काफी खराब थी. इस बीच एक और शिशु की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. अस्पताल के प्रमुख नॉर्बर्ट फाइफर का कहना है कि बच्चा वैसे ही कमजोर है. शहर की पुलिस ने मामले की जांच के लिए खास आयोग का गठन किया है.

Tod zweier Kinder Uni-Klinik in Mainz
माईन्ज में अस्पतालतस्वीर: AP

रविवार को अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पांच और शिशुओं की हालत खराब है लेकिन बच्चों के क्लिनिक के प्रमुख के मुताबिक सोमवार सुबह तक उनकी स्थिति सुधर गई थी.

अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के लिए अलग से दवाईयां बनाई गईं थीं और इसके लिए जरूरी सामान एक सप्लायर से खरीदे गए थे. बाकी नौ बच्चों का इलाज चल रहा है. अस्पताल के प्रमुख फाइफर का कहना है कि वे इस हादसे से हैरान हैं और सप्लाई को लेकर जांच चल रही है. उन्होंने बच्चों के ड्रिप में बैक्टीरिया के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में निरीक्षण के बाद पता चला कि ड्रिप की दवाई के दूषित होने के बारे में पता चला. इस बीच अस्पताल ने दवाई के मिश्रण के लिए पुराने सिस्टम को बदल दिया है और एक दूसरे उत्पादक से दवाईयां ले रहे हैं.

सरकारी वकील इस बीच लापरवाही के चलते मौत और शारीरिक हानि पहुंचाने के आरोपों की तहकीकात कर रहे हैं. दूषण कहां और कैसे हुआ, यह पता करने के बाद ही अस्पताल या सप्लायर पर कार्रवाई की जा सकेगी. सोमवार को मौत के शिकार दो शिशुओं की जांच को लेकर कुछ शुरुआती परिणामों के आने की उम्मीद है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा