1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन जू से दुर्लभ बंदर चोरी

१३ अगस्त २०१५

यूरोप के कई चिड़ियाघरों से दुर्लभ जानवरों की चोरी हो रही है. इस बार चोरों ने जर्मनी के एक जू को निशाना बनाया है. जू से चोरी हुए दुनिया के सबसे छोटी प्राइमेट प्रजाति के तीन बंदर.

https://p.dw.com/p/1GEqU
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel

जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर के प्रसिद्ध चिड़ियाघर में चोरों ने सेंध लगा दी. चोरों का निशाना बने दुनिया के बंदरों की सबसे छोटी प्रजातियों में से एक पिग्मी मार्मोसेट के जानवर. डॉर्टमुंड की पुलिस ने बताया कि जू में रखे गए पिग्मी मार्मोसेट प्रजाति के तीन बंदर गायब हैं. पुलिस ने बताया है कि पिग्मी मार्मोसेट प्रजाति के बंदर की चोरी 9-10 अगस्त की रात को हुई.

इसके अलावा चोरों ने चिड़ियाघर से दो और बंदर भी चुराए "और बिना किसी को दिखे भागने में कामयाब भी रहे." चुराए गए दो बंदर पिग्मी मार्मोसेट प्रजाति के थे. इनकी लंबाई 15 सेंटीमीटर (6 इंच) से भी कम थी. इन्हें ब्रीडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि इस घटना के बाद चिड़ियाघर 24-घंटे निगरानी वाला कैमरा लगाने जा रहा है.

दुर्लभ जानवरों की चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में कई यूरोपीय देशों के चिड़ियाघरों से खासकर प्राइमेट प्रजाति के जानवरों की चोरी के मामलों में तेजी आई है. इसी साल मई में ही फ्रांस के एक जू से ऐसे ही बिरले पशुओं की बड़ी चोरी हुई थी. दुर्लभ और नाजुक बंदरों की दो प्रजातियों बुवाल जू से चोरी हो गई थीं. इनमें सात गोल्डेन लायन टामारिन और 10 सिल्वर मार्मोसेट प्रजाति के बंदर थे.

आरआर/एमजे (एएफपी)