1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन फुटबॉल का चिंतित हफ्ता

२९ मई २०१४

कार हादसे, चोट और स्कैंडल के बीच जर्मन फुटबॉल विश्व कप से पहले मुश्किल स्थिति में आ गई है. तैयारी और कोचिंग के बाद आखिरी समय में टीम को सतर्क रहने की सलाह.

https://p.dw.com/p/1C8rK
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जहां जर्मन फुटबॉल टीम के कोच योआखिम लोएव खिलाड़ियों को पांचसितारा सुविधाओं में ट्रेनिंग दे रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिक हांस डीटर हैरमन के पास जाना पड़ रहा है.

डिफेंडर केविन ग्रोसक्रॉएत्स ने कैंप से ठीक पहले बर्लिन के एक होटल में सीढ़ियों के पास पेशाब कर दिया. इसी बीच कप्तान फिलिप लाम और गोलकीपर मानुएल नॉयर चोटिल हो गए. इसके अलावा कोच लोएव पर गाड़ी तेज चलाने के कारण छह महीने तक ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

Borussia Dortmund Kevin Grosskreutz
केविन ग्रोसक्रॉएत्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन सबसे खराब मामला उस वक्त आया, जब मंगलवार को जर्मनी के सेंटर बैंक बेनेडिक्ट होएवेडस की कार ने एक 63 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हालांकि कार होएवेडस नहीं, बल्कि पेशेवर ड्राइवर पास्कल वेयरलाइन चला रहे थे. बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद होएवेडस ने कहा, "यह घटना मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली थी. इसकी याद मेरे दिमाग में लंबे वक्त तक रहेगी. मैं घायल व्यक्ति के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."

टीम मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ ने बताया कि होएवेडस और यूलियान ड्राक्सलर ने इस घटना के बाद मनोवैज्ञानिक से सलाह ली है. इस घटना को ड्राक्सलर ने भी देखा था. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक निजी सड़क पर कोई शख्स किस तरह पहुंच गया.

इस बीच गोलकीपर नॉयर के कंधे की चोट अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. वह रविवार को कैमरून के खिलाफ दोस्ताना मैच भी नहीं खेल पाएंगे. बीयरहोफ ने कहा, "मानु के कंधे की जांच करने में भी अभी वक्त लगेगा."

Deutsche Fußballnationalmannschaft Joachim Löw
कोच योआखिम लोएवतस्वीर: picture-alliance/dpa

बर्लिन के हाईक्लास होटल में रिसेप्शन के पास पेशाब करने वाले ग्रोसक्रॉयत्स पर 60,000 यूरो का जुर्माना लगाया गया है. डॉर्टमुंड की तरफ से खेलने वाले ग्रोसक्रॉयत्स की टीम उस दिन जर्मन कप के फाइनल में हार गई थी. उन्होंने तड़के ऐसी हरकत की, जिसके बाद वे होटल के दूसरे मेहमानों से भी उलझ पड़े. पुलिस बुलानी पड़ी. अगले दिन ग्रोसक्रॉयत्स ने कहा, "मुझे माफ कीजिए, मैंने ज्यादा पी ली थी."

कोच लोएव इस मामले को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन तभी पता चला कि खुद उनके ऊपर मामला चल रहा है कि बार बार गलत ड्राइविंग करते हुए उन्होंने सजा के 18 अंक चढ़ा लिए हैं और उनकी ड्राइविंग पर पाबंदी लगा दी गई है. यह खबर तब सामने आई, जब ट्रेनिंग कैंप के एक इवेंट के सिलसिले में कार हादसा हुआ.

लोएव ने अपनी टीम के साथ इटली के आल्प में टीम का कैंप लगाने की योजना इसलिए बनाई थी कि इससे फायदा होगा और वे ब्राजील के मौसम के हिसाब से ढल पाएंगे. लेकिन संयोग देखिए, वहां बारिश हो गई.

एजेए/एमजे (एएफपी)