1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन युवा फिर से हो रहे हैं दाढ़ी वाले

२९ अक्टूबर २०१०

भारत में कोई हिंदी फिल्म आई नहीं कि बाजार उन्हीं कपड़ों, गहनों की भरमार होती है. जर्मनी में इन दिनों फैशन है दाढ़ी रखने का. हॉलीवुड के हीरो लोगों को देखते हुए जर्मन युवा चेहरे पर बाल उगा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PrTC
तस्वीर: AP

इस बात को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब मूंछे रखना बिलकुल पसंद नहीं किया जाता था. बाथरुम में नए जमाने का चार ब्लेडों वाले रेजर और सफेदी से चेहरा ढकने वाला फोम रखा जाने लगा. लेकिन अब स्टालिश दाढ़ी रेजर से जीत रही है. 30 साल से कम उम्र के युवाओं में दाढ़ी मूंछ रखना एक फैशन बन गया है. हॉलीवुड से चलते हुए दाढ़ी मूंछों का जादू जर्मन युवाओं पर भी फिलहाल चल रहा है. कई युवा ब्रैड पिट, जूड लॉ, लियोनार्दो दी कैप्रियो जैसी दाढ़ी या मूंछे चाहते हैं.

लड़कियों की तरह नहीं

सिर्फ दाढ़ी मूंछ की फैशन ही नहीं लौटी है, अस्सी के दशक की जीन्स, लेगिंग्स, चमगादड़ों वाले टीशर्ट्स भी फैशन में लौट आए हैं. 39 साल के फोटोग्राफर गुन्नार हैमरले कहते हैं कि दाढ़ी लौट आई है चाहे वह पूरी हो या और किसी तरह की लेकिन दाढ़ी फैशन में है. हैमरले अलग सा स्टाइल अपनाने वाले युवाओं की तलाश में घूमते रहते हैं. हैमरले कहते हैं कि चेहरे सहित पूरे शरीर के बालों को हटा देने का फैशन अब खत्म होने को है. उनके खुदके लिए भी दाढ़ी पुरुषत्व का परिचायक है. हैमरले कहते हैं, "मैं क्यों महिलाओं की तरह सफाचट रहूं. दाढ़ी मुझे पसंद है. इसमें मैं थोड़ा गंभीर, बड़ा और प्रोफेशनल दिखता हूं."

Bart-Europameisterschaft in Leinfelden
मूछों के मास्टरतस्वीर: picture-alliance / dpa

दाढ़ी की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा

विली प्रेउत्ज ने कभी अपने शरीर के बाल हटाने की कोशिश नहीं की. 52 साल के विली बस चलाते हैं और जर्मनी के दाढ़ी क्लब संघ के अध्यक्ष हैं. कई साल से वह जर्मनी और बाहर के देशों में दाढ़ी मूंछ की प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं और खुद भी हिस्सा लेते हैं. 2000 में वह लंबी दाढ़ी और मूंछों की स्टाइल श्रेणी में यूरोप में चैंपियन बने. इसमें अलग अलग 17 तरह की दाढ़ी मूंछों की श्रेणियां थीं. लेकिन इस साल अक्तूबर में हुई विश्व प्रतियोगिता में प्रेउत्ज को बड़ा बदलाव नजर आया वह यह कि इस बार 30 साल के कम उम्र के युवा इसमें ज्यादा थे.

प्रतियोगिता में ठुड्डी की दाढ़ी, गालों पर दाढ़ी को नापा जाता है साथ ही एक स्टाइल यहां फ्री स्टाइल भी होती है. प्रेउत्ज को खुद भी दाढ़ी रखना बहुत पसंद है. वह कहते हैं कि इसे महिलाएं बहुत पसंद करती हैं.

रिपोर्टः डॉयचे वेले/आभा एम

संपादनः ओ सिंह