1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन वामपंथियों ने चुना नया नेतृत्व

१६ मई २०१०

भूतपूर्व कम्युनिस्टों और असंतुष्ट सोशल डेमोक्रेटों के मेल से बनी पार्टी डी लिंके ने अपना नया नेतृत्व चुना है. पूर्वी हिस्से की वित्त विशेषज्ञ गेज़ीने लौएच और पश्चिमी हिस्से के मजदूर नेता क्लाउस ऐर्न्स्ट अध्यक्ष होंगे.

https://p.dw.com/p/NP3a
लौएच और ऐर्न्स्टतस्वीर: AP

पूर्वी हिस्से के भूतपूर्व कम्युनिस्टों और पश्चिमी हिस्से के असंतुष्ट सोशल डेमोक्रेटों ने जब डी लिंके का गठन किया तो विभाजित अस्मिता की पहचान के लिए साझी अध्यक्षता की भी व्यवस्था की. साथ ही महिला समानता का भी ध्यान रखा. इसी का परिणाम है अब पूर्वी हिस्से के लोथर बिस्की और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ऑस्कर लाफ़ोनटेन के स्थान पर गेज़ीने लौएच और क्लाउस ऐर्न्स्ट का चुनाव.

No Flash Parteitag Die Linke
नए अध्यक्षों के साथ लाफ़ोनटेन और बिस्कीतस्वीर: AP

पिछले संसदीय चुनावों में अहम पार्टी होकर उभरी डी लिंके के लिए नेतृत्व परिवर्तन एक नए युग की शुरुआत है. पूर्वी हिस्से के भूतपूर्व कम्युनिस्ट व्यावहारिक और सरकार बनाने के लिए तत्पर समझे जाते हैं जबकि पश्चिमी हिस्से की पार्टी में ऐसे पूर्व कम्युनिस्टों का भी प्रभाव है जो सरकार में शामिल होने के बदले विपक्ष की राजनीति करना चाहते हैं.

पूर्वी जर्मन शहर रॉश्टॉक में हुई पार्टी कांग्रेस में परिवर्तन के उत्साह के बदले विदाई का माहौल था. ऑस्कर लाफ़ोनटेन और लोथर बिस्की ने संयुक्त जर्मन वामपंथ के गठन में अहम भूमिका निभाई. बिस्की पूर्वी जर्मन कम्युनिस्टों से बनी पार्टी पीडीएस के प्रमुख थे जबकि ऑस्कर लाफ़ोनटेन ने अपनी पार्टी के सरकार की नवउदारवादी नीतियों के कारण 1999 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षता से इस्तीफ़ा दे दिया था. दोनों नेताओं ने पार्टी की चुनावी सफलताओं की पराकाष्ठा पर पार्टी पद छोड़ा है.

Raju Sharma Kandidat für Oberbürgermeisterwahl in Kiel
राजू शर्मातस्वीर: picture-alliance/dpa

इसी महीने हुए चुनावों में 5.6 फ़ीसदी मत पाकर डी लिंके पहली बार देश के सबसे बड़े प्रदेश नॉर्थराइन वेस्टफ़ेलिया की विधान सभा में पहुंची है और वह एसपीडी तथा ग्रीन पार्टी के साथ गठबंधन सरकार बना सकती है. लाफ़ोनटेन कहते हैं, "हम यह करने को तैयार हैं, लेकिन शर्त यह है कि जर्मनी में सामाजिक मदों कटौती बाध्यकारी रूप से रोकी जाए." डी लिंके का पार्टी सम्मेलन यूरो संकट से अछूता नहीं रहा. लोथर बिस्की ने पूंजीवाद की आलोचना करते हुए कहा, "अब हेज फंड पर प्रतिबंध लगाने, टैक्स स्वर्गों को बंद करने और हर देश में वित्तीय लेनदेन कर लागू करने का समय आ गया है."

पार्टी कांग्रेस के 550 प्रतिनिधियों ने लगभग 93 फ़ीसदी मतों से गेज़ीने लौएच को अध्यक्ष चुना जबकि क्लाउस ऐर्न्स्ट के पक्ष में 75 फ़ीसदी मत पड़े. पार्टी के भारतीय मूल के सांसद राजू शर्मा नई टीम में कोषाध्यक्ष होंगे. उन्हें 82 फ़ीसदी मत मिले.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़