1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन व्यक्ति ने अपनी बिल्ली से शादी की

४ मई २०१०

जर्मनी में एक व्यक्ति ने अपनी बिल्ली से शादी की. जर्मनी में जानवरों से शादी करना ग़ैरकानूनी है लेकिन अपनी बिल्ली को मरता देख भावुक होकर उवे मित्ज़सचेर्लिच ने यह कदम उठाया. धूमधाम के लिए जलसे में एक अदाकारा को भी बुलाया.

https://p.dw.com/p/NDkU
तस्वीर: AP

मित्ज़सचेर्लिच की 15 साल की बिल्ली अब अपनी आख़िरी घड़ियां गिन रही है. उम्र के अंतिम पड़ाव पर वह बीमार रहने लगी है. उसकी मौत कभी भी हो सकती है. डेढ़ दशक के इस साथ और बिल्ली से असीम प्रेम करने वाले मित्ज़सचेर्लिच इसी वजह से परेशान हैं. मित्ज़सचेर्लिच चाहते थे कि अपनी प्यारी बिल्ली की मौत से पहले उन दोनों के बीच एक नायाब रिश्ता बन जाए. इसलिए क़ानून और लोगों की परवाह किए बिना मित्ज़सचेर्लिच ने बिल्ली से शादी करने का फ़ैसला किया.

विवाह समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए उन्होंने 300 यूरो देकर एक टीवी अभिनेत्री को बुलाया. शादी के दौरान मित्ज़सचेर्लिच हैट और सफेद रंग की पोशाक पहने हुए थे, जबकि सेसेलिया नामकी बिल्ली को सफ़ेद ड्रेस पहनाई गई थी. दूल्हे के जुड़वा भाई एरिक शादी के ग़वाह बने.

शादी के बाद ड्रेसडेन शहर के 39 साल के पोस्टमैन मित्ज़सचेर्लिच ने कहा, ''सेसिलिया बेहद भरोसेमंद है. हम दोनों हमेशा खेलते रहते हैं और वह हमेशा मेरे साथ बिस्तर पर सोती रही है.'' मित्ज़सचेर्लिच ने शादी करने के बाद मानसिक सुकून और लोगों को ध्यान तो हासिल कर लिया है, लेकिन हो सकता है कि आगे उन्हें अब क़ानूनी उलझनों से गुज़रना पड़े.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़