1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन संसद में दीवार के गिरने की याद

८ नवम्बर २०१४

पचीस साल पहले 9 नवंबर 1989 को बर्लिन की दीवार गिरी थी. जर्मन संसद बुंडेसटाग ने शुक्रवार को एकीकरण को संभव बनाने वाली इस घटना की याद की. इस मौके पर जीडीआर से निकाले गए गायक वोल्फ बीयरमन को बुलाया गया.

https://p.dw.com/p/1Dj83
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Nietfeld

बुंडेसटाग ने बर्लिन दीवार के गिरने की 25वीं वर्षगांठ को आंसुओं, आभार और आक्रोश की भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ मनाया. शनिवार और रविवार को बर्लिन में दीवार के खुलने के मौके पर ढेर सारे आयोजन हो रहे हैं. शुक्रवार को उस रास्ते पर 8000 गुब्बारे लगाए गए हैं जहां से होकर पहले दीवार गुजरती थी. उस बीच ज्यादातर जगहों पर दीवार के निशान हटा लिए गए हैं. रविवार को इन गुब्बारों को छोड़ दिया जाएगा जो पूरब और पश्चिम जर्मनी के अलावा यूरोप तथा दुनिया को बांटने वाली दीवार के गिरने का संकेत होगा.

बर्लिन दीवार के गिरने के मौके पर संसद में हुए समारोह में जीडीआर के विद्रोही गायक वोल्फ बीयरमन को बुलाया गया. उन्होंने मौके का इस्तेमाल वामपंथी पार्टी पर हमले के लिए किया और कहा कि पार्टी के सांसद "उसका बाकी बचा हिस्सा हैं जो सौभाग्य से अब खत्म हो चुका है." बीयरमन को जीडीआर के साम्यवादी शासकों ने 1976 में देशनिकाला दे दिया था. वे वामपंथियों की पहले भी आलोचना करते रहे हैं और अपना पक्का पुराना जानी दुश्मन बताते हैं. संसद के अध्यक्ष नॉर्बर्ट लामर्ट ने 77 वर्षीय बीयरमन को समारोह में गाना गाने के लिए बुलाया था.

वामपंथियों पर हमले

जर्मनी की वामपंथी पार्टी का गठन पूर्वी हिस्से की पार्टी पीडीएस और पश्चिमी हिस्से के संगठन डब्ल्यूएएसजी के विलय से हुआ है. पीडीएस जीडीआर के खात्मे के समय पूर्व सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी एसईडी से बनी थी. संसद अध्यक्ष लामर्ट ने बीयरमन से कहा कि जैसे ही वे बुंडेसटाग के सदस्य चुने जाते हैं, वे भाषण भी दे सकते हैं. इसपर बीयरमन ने कहा, "मेरी बोलने की आदत जीडीआर में भी नहीं छूटी थी, और उसे आज भी नहीं छोड़ूंगा." जीडीआर में कम्युनिस्ट विरोध के प्रतीक रहे बीयरमन ने वामपंथी सांसदों से कहा, "आप मुझे यहां बर्दाश्त करने के लिए मजबूर है. मुझे इस बात की खुशी है."

विपक्ष के नेता और वामपंथी पार्टी डी लिंके के ग्रेगोर गीजी ने अपने भाषण में बीयरमन के हमलों को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि जीडीआर में तानाशाही और अन्याय था लेकिन वे अपने इस रुख पर अड़े रहे कि जीडीआर को गैरकानूनी राज्य नहीं कहा जा सकता. इसके विपरीत विपक्षी ग्रीन पार्टी के संसदीय नेता कातरीन गोएरिंग एकार्ट ने कहा कि स्वाभाविक रूप से जीडीआर एक गैरकानूनी राज्य था. पूर्वी प्रांत थुरिंजिया की एसपीडी सांसद इरीस ग्लाइके ने 9 नवंबर 1989 को लोगों की अपार खुशी की याद दिलाई लेकिन साथ ही शिकायक की कि उस खुशी का एक हिस्सा आज समाप्त हो गया है. पूरब के ही सेक्सनी प्रांत के सांसद आरनोल्ड फात्स ने जीडीआर की क्रांति को आजादी और कानूनी राज्य के लिए लड़ रहे दूसरे देशों के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने की चेतावनी बताया.

बर्लिन की दीवार के गिरने की 25वीं वर्षगांठ पर वीकएंड के दौरान बर्लिन में बड़े पैमाने पर उत्सव मनाया जा रहा है. इनमें देश भर के लाखों लोग शामिल हों रहे हैं. इस दौरान होने वाले समारोहों में 9 नवंबर 1989 की ऐतिहासिक घटना और शांतिपूर्न क्रांति को संभव बनाने वाले हिम्मती लोगों को याद किया जाएगा. चांसलर अंगेला मैर्केल रविवार को बर्लिन दीवार के स्मारक पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. ब्रांडेनबुर्ग गेट पर बड़ा नागरिक जलसा होगा जिसमें राष्ट्रपति योआखिम गाउक और चांसलर मैर्केल भी हिस्सा लेंगे.

एमजे/आईबी (डीपीए)