1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल्द फेसबुक पर आएंगे पोप फ्रांसिस

२८ फ़रवरी २०१४

जल्द ही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कैथोलिक गिरजे के प्रमुख पोप फ्रांसिस भी तस्वीरें और संदेश पोस्ट करते नजर आने वाले हैं. कोशिश है कि सोशल मीडिया पर कैथोलैकि गिरजे की मौजूदगी बनाई जाए.

https://p.dw.com/p/1BHXz
तस्वीर: Reuters

वैटिकन जल्द ही पोप फ्रांसिस का फेसबुक पेज पेश करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसके जरिए कैथोलिक चर्च करोड़ों ईसाइयों तक पहुंचने की कोशिश करना चाहता है. पोप के पास पहले से ही ट्विटर पर 9 भाषाओं में अकाउंट हैं. पोप को ट्विटर पर करीब एक करोड़ बीस लाख लोग फॉलो करते हैं. पोप के पद पर रहे बेनेडिक्ट 16वें ने ये अकाउंट दिसंबर 2012 में खोले थे. वैटिकन में इस काम में लगे एक सूत्र ने बताया, "दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोप का खुद का प्रोफाइल होगा. पेज को सार्वजनिक करने के पहले वैटिकन कुछ अंतिम तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहा है." हालांकि पोप खुद इस बारे में कोई प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Twitter Logo
ट्विटर पर पोप के 9 भाषाओं में अकाउंटतस्वीर: twitter.com

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईटी विशेषज्ञ जनता के लिए फेसबुक पेज को पेश करने से पहले इस काम में जुटे हैं कि "अपमानजनक या अनुचित संदेश को" पेज पर पोस्ट करने से कैसे रोका जाए. जनवरी में पोप ने कहा था कि इंटरनेट ईश्वर के संदेश को फैलाने में मदद कर सकता है. तब अपने बयान में पोप ने कहा था, "मिलन और एकजुटता के लिए इंटरनेट अपार संभावनाएं प्रदान करता है. यह सच में बेहतरीन है. यह दिव्य वरदान है." 76 वर्षीय फ्रांसिस को कैथोलिक गिरजे में सुधार लाने की कोशिशों और उनके सादगी भरे जीवन के लिए काफी सराहना मिली है.

एए/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें