1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल पर हो सकती है भारत पाक जंगः सईद

१२ अप्रैल २०१०

आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्थापक नेता हफ़ीज़ मोहम्मद सईद ने दावा किया है कि भारत अगर 'वॉटर टेरेरिज़्म' (जल आतंकवाद) नहीं रोकता तो जल विवाद के चलते भारत पाकिस्तान के बीच फिर जंग हो सकती है.

https://p.dw.com/p/MtLr
भारत लगाता है मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोपतस्वीर: AP

हाफ़िज़ सईद इन दिनों जमात उद दावा संगठन की कमान संभाले हुए हैं और रविवार को उन्होंने लाहौर की एक मस्जिद में लोगों को संबोधित किया. सईद ने दावा किया कि भारत जम्मू और कश्मीर में बह रही नदियों का रास्ता मोड़ रहा है, वहां सुरंग और बांध बना रहा है ताकि पाकिस्तान रेगिस्तान में तब्दील हो जाए. सईद का कहना है कि भारत क्षेत्रीय हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है.

हाफ़िज़ सईद ने पाकिस्तान के आवाम से भारत के ख़िलाफ़ एकजुट होने की अपील की और बांध बनाने का विरोध करने को कहा. सईद का दावा है कि भारत बांध बना कर पाकिस्तान को पानी से वंचित करना चाहता है. 1971 में हुए युद्ध का ध्यान दिलाते हुए सईद ने कहा कि पाकिस्तान के 18 करोड़ लोगों को पाकिस्तान के बंटवारे का भी बदला लेना है.

सईद का दावा है कि भारत जम्मू और कश्मीर में, जबकि अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान में हार का सामना करना पड़ रहा है. सईद के मुताबिक़ अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से निकलने का सुरक्षित रास्ता तलाश रहा है और भारत को चिंता है कि अमेरिकी सेना के वहां से जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में क्या होगा.

साल 2008 में मुंबई हमलों के बाद से हाफ़िज़ सईद को सार्वजनिक रूप से कम ही देखा गया है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में जमात उद दावा सहित अन्य चरमपंथी संगठनों ने कई रैलियां की हैं और भारत के ख़िलाफ़ जिहाद छेड़ने की अपील की है.

भारत ने हाफ़िज़ सईद पर मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें लाहौर में नज़रबंद कर दिया गया था. लेकिन लाहौर हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. पाकिस्तान सरकार ने सईद की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन कई महीनों से मामले की सुनवाई नहीं हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार