1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जस्टिन बीबर गिरफ्तार

२३ जनवरी २०१४

अमेरिका की मियामी पुलिस ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर को तेज रफ्तार गाड़ी चलाने और रेसिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बीबर नशे के टेस्ट में फेल हो गए.

https://p.dw.com/p/1AwH2
तस्वीर: dapd

मियामी पुलिस ने 19 वर्षीय पॉप स्टार जस्टिन बीबर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आधिकारिक ट्वीट किया. पुलिस ने सुबह चार बज कर 9 मिनट पर दो कारों को रेस लगाते देखा. दोनों कार इस तरह से भाग रही थीं, जिससे सड़क पर जगह नहीं बची. बीबर किराए की पीली रंग की लंबोर्गिनी में सवार थे, जबकि दूसरी कार लाल रंग की फरारी थी. दूसरी कार के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक मौके पर ही बीबर का टेस्ट किया गया. लेकिन बीबर उसमें फेल हो गए उसके बाद उन्हें मियामी पुलिस स्टेशन ले जाया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि वे ड्रग या शराब के नशे में थे.

बीबर जिस इलाके में रेसिंग कर रहे थे वह रिहाइशी इलाका है. फ्लोरिडा के कानून के मुताबिक 21 साल की उम्र से कम आरोपी के खून में 0.08 फीसदी शराब होती है तो उसे नशे में माना जाता है. यह स्तर थोड़ी सी पीने पर भी पहुंच जाता है. जबकि 21 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए मानक 0.08 फीसदी है. पहली बार शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले के लिए कोई न्यूनतम सजा नहीं है जबकि अधिकतम सजा छह महीने की है. इसके अलावा 250 से 500 डॉलर जुर्माना भी लगता है. यही नहीं 50 घंटे सामाजिक सेवा भी करनी पड़ती है. अगर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला 21 साल से कम उम्र का है तो लाइसेंस छह महीने के लिए अपने आप निलंबित हो जाता है. पहली बार सड़क पर रेसिंग के जुर्म में छह महीने की सजा हो सकती है. साथ ही 500 से लेकर 1000 डॉलर का जुर्माना हो सकता है. इस मामले में लाइसेंस भी एक साल के लिए निलंबित होता है.

इसी महीने की शुरुआत में पुलिस ने बीबर के लॉस एंजेलेस वाले बंगले पर तलाशी ली थी. बीबर के पड़ोसियों ने तोड़फोड़ और गुंडागर्दी की शिकायत की थी. पड़ोसियों के मुताबिक बीबर ने उनके घर पर अंडे फेंके जिसकी वजह से उनके शानदार बंगले को लाखों डॉलर का नुकसान पहुंचा. इस मामले में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने बीबर के घर छानबीन की और उन्हें वहां ड्रग्स मिले.

एए/एजेए (एएफपी,एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी