1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर श्रीलंका दौरै के लिए टीम से आउट

७ जुलाई २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य गेंदबाज जहीर खान कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. कप्तान धोनी का शादी के बाद पहला इम्तिहान.

https://p.dw.com/p/OCCV
जहीर खान आउट हुएतस्वीर: AP

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 18 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में जहीर की जगह अभिमन्यु मिथुन खेलेंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जहीर खान को आनेवाली सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि उनके कंधे में चोट है. सेलेक्शन कमेटी ने अभिमन्यु मिथुन को जगह देने का फैसला किया है.

Cricketspieler Zaheer Khan
चोट की वजह से नहीं खेलेंगेतस्वीर: AP

बोर्ड की तरफ जारी बयान में जहीर की चोट के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है. इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जहीर कितने वक्त के लिए टीम से बाहर रहेंगे. भारत को अगस्त में श्रीलंका में ही तीन देशों की एक वनडे सीरीज भी खेलनी है. अभी यह साफ नहीं है कि जहीर इस सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि इस सीरीज के लिए टीम बाद में चुनी जाएगी.

हाल ही में भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इस दौरे पर जहीर खान को नहीं भेजा गया था. उन्हें यह कहते हुए आराम दिया गया था कि आने वाले दिनों में भारत को अहम मुकाबले खेलने हैं और जहीर को उनके लिए तैयार रहना है. जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारत ने दांबुला में एशिया कप खेला था, जिसके सभी मैचों में जहीर खेले थे. भारत ने यह मुकाबला भी जीता था.

उधर मिथुन टेस्ट टीम के लिए नया चेहरा होंगे. उन्हें इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस साल फरवरी में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था. इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे में भी तेज गेंदबाज विनय कुमार की जगह शामिल किया गया, लेकिन किसी मैच में नहीं खिलाया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल