1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर, हरभजन खेल सकते हैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ

२० सितम्बर २०१०

एक अक्टूबर से मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हरभजन और जहीर शामिल हो सकते हैं. बीसीसीआई की चयन समिति आज खिलाड़ियों के नाम का एलान करेगी.

https://p.dw.com/p/PGDN
जहीर खानतस्वीर: AP

खिलाड़ियों को चुनने के लिए चयन समिति बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच का इंतजार नहीं करेगी. उम्मीद की जा रही थी कि इस मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद ही शायद टीम इंडिया का चयन हो. घायल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में नहीं खेल सके जहीर खान अब फिट हैं और वापसी के लिए तैयार भी. उम्मीद की जा रही है कि टीम में मुनाफ पटेल की जगह जहीर खान को शामिल किया जाएगा.

Indias Harbhajan Singh
हरभजन सिंहतस्वीर: AP

इधर हरभजन भी बीमार होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं. ऐसे में उनकी वापसी भी लगभग तय है. मुनाफ पटेल और अभिमन्यु मिथुन को टीम में जहीर और एस श्रीसंत के फिट नहीं होने के कारण उनकी जगह शामिल किया गया था. श्रीलंकाई दौरे पर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी पहले टेस्ट के बाद ही कंधे की चोट की वजह टीम से बाहर हो गए. गंभीर बोर्ड इलेवन में शामिल हैं और पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का आक्रमण झेलने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले उन्हें ही भेजेंगे.

दूसरे बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम में उनकी जगह पक्की है. हालांकि युवराज सिंह की वापसी पर कयास लगाए जा रहे हैं. आशंका है कि युवराज की जगह सुरैश रैना को मौका मिले जिन्होंने पहले टेस्ट में ही शतक लगाकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत का पलड़ा मजबूत किया था. मुरली विजय को रैना के साथ टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया जा सकता है.

उधर तेज गेंदबाजों में जहीर का साथ देने के लिए ईशांत शर्मा भी होंगे. फिरकी गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा श्रीलंका के दौरे पर टीम में थे, लेकिन इस बार अमित मिश्रा को जगह मिलने की उम्मीद कम ही दिख रही है. बोर्ड इलेवन में श्रीसंत और चेतेश्वर पुजारा भी हैं. ये दोनों भी टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके साथ ही पिछली बार बेहतर प्रदर्शन कर चुके अभिमन्यु मिथुन और पीयूष चावला का दावा भी मजबूत है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें