1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जांच में पूरी मदद देंगेः बट

७ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने वादा किया है कि मैच फिक्सिंग कांड की जांच में पीसीबी पूरा सहयोग देगा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट आरोपों और अफवाहों के दौर से गुजर रहा है.

https://p.dw.com/p/PXhU
तस्वीर: AP

इंग्लैंड से पाकिस्तान लौटने के बाद बट ने खुद को आरोपों से दूर करने की कोशिश की और एक बार फिर सफाई दी कि मैच फिक्सिंग पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. बट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर वनडे मैच फिक्स करने का आरोप लगाया, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनको आड़े हाथों ले लिया.

इसी क्रम में वह इंग्लैंड गए, जहां उन्होंने इंग्लिश बोर्ड के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क से मुलाकात की और मामले को रफा दफा करने में कामयाब रहे.

बट ने पाकिस्तान लौटने के बाद कहा, "हाल के कई आरोप पाकिस्तान क्रिकेट टीम से संबंधित हैं. इन सबकी पूरी जांच की जाएगी. लेकिन मेरा कहना है कि अफवाहें सिर्फ एक देश तक सीमित नहीं हैं. क्रिकेट खेलने वाले देशों को सोचना चाहिए कि जो भी आरोप या अफवाह हैं, उनकी पूरी जांच की जानी चाहिए, चाहे वे पाकिस्तान से जुड़ी हों या किसी और देश से. पीसीबी ऐसी किसी जांच को पूरा सहयोग देने को तैयार है."

एजाज बट के पीसीबी अध्यक्ष के पद पर ज्यादा दिनों तक बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं. इंग्लैंड के अलावा खुद पाकिस्तान के अंदर भी उनका विरोध हो रहा है और 11 अक्तूबर को उन्हें नेशनल असेंबली में तलब किया गया है, जहां उन्हें इंग्लैंड के हाल के दौरे में उपजे सभी विवादों का जवाब देना है.

हालांकि बट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से तल्खी दूर करने में वह कामयाब रहे हैं. उनका कहना है, "हम लंदन इस दौरे के बाद बेहद खुश हैं. मैंने वहां इंग्लैंड बोर्ड के अध्यक्ष जाइल्स के साथ अच्छी बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दोस्त हैं. खास तौर मैं उस गलतफहमी को दूर करने में कामयाब रहा, जो मेरे या पीसीबी के किसी और सदस्य के बयान से पैदा हो गया था, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग में फंसे होने की बात शामिल थी."

एजाज बट ने साफ किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी ने कुछ गलत किया हो.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी