1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान के प्रधानमंत्री हातोयामा का इस्तीफा

२ जून २०१०

जापान के प्रधानमंत्री यूकियो हातोयामा ने इस्तीफा देने का एलान किया. आठ महीने पहले प्रधानमंत्री बने हातोयामा के इस फैसले से सब चौंके. अमेरिका के चक्कर में अपनी ही कैबिनेट के दबाव से घिरे हातोयामा.

https://p.dw.com/p/NfHw
तस्वीर: AP

अपनी पार्टी और कैबिनेट की आलोचना से घिरे जापानी प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह इस्तीफा देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिवेशन के दौरान वह पद से इस्तीफा दे देंगे. 63 साल के हातोयामा ने पार्टी के महासचिव से भी इस्तीफा देने को कहा है. डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव इचिरो ओजावा पार्टी के भीतर ताकतवर माने जाने हैं. लेकिन वह भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं. उन पर पार्टी के फंड में हेरा फेरी के आरोप लग रहे हैं.

1986 में पहली बार जापानी संसद में पहुंचे हातोयामा की अगुवाई में बीते साल डेमोक्रेटिक पार्टी ने संसदीय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उनके जादू की वजह से पहली बार लिबरल पार्टी सत्ता से बाहर हुई. चुनावों के दौरान हातोयामा ने जापान में कोई नया अमेरिकी सैन्य ठिकाना न बनने देने का का वादा किया था.

लेकिन पिछले ही हफ्ते उनकी सरकार ने स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद अमेरिकी सेना को अपना बेस बदलने अनुमति देकर नाराजगी मोल ले ली. इस फैसले से हातायोमा की लोकप्रियता में ख़ासी गिरावट दर्ज की गई. गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों भी इस फैसले के विरोध में समर्थन वापस लेने

का फैसला कर चुकी थीं. जुलाई में जापानी संसद के ऊपर सदन के लिए चुनाव होने हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य