1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान ग्रां प्री में हैमिल्टन को पेनल्टी

९ अक्टूबर २०१०

जापान ग्रां प्री में लुइस हैमिल्टन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. मैकलॉरेन ने कहा है कि फॉर्मूला वन में चैंपियनशिप के दावेदार उनके ड्राइवर हैमिल्टन पर पांच स्थानों की पेनल्टी लगाई गई है.

https://p.dw.com/p/PaFt
तस्वीर: UNI

टीम ने एक बयान जारी कर कहा, "फाइनल प्रैक्टिस के दौरान हमने लुइस की कार के गियरबॉक्स में तेल का असामान्य दबाव महसूस किया. लेकिन बाद में उसे ठीक किया गया."

बयान में टीम ने बताया कि जब क्वॉलिफाइंग राउंड से पहले कार को बार बार स्टार्ट करने की कोशिश की गई तब पता चला कि दिक्कत उससे कहीं बड़ी है जितनी समझी जा रही थी. टीम ने कहा, "बाद में गियरबॉक्स को बदलने का फैसला किया गया. लेकिन इस वजह से हैमिल्टन पर पांच स्थानों की पेनल्टी लगाई गई है."

शनिवार को सुजुका में भारी बारिश की वजह से क्वॉलिफाइंग राउंड नहीं हो पाया. इसे रविवार सुबह तक के लिए टाल दिया गया.

2008 के फॉर्मूला वन चैंपियन हैमिल्टन इस साल तीन बार अपनी रेस खत्म करने में नाकाम रहे हैं. जापान में भी शुक्रवार को पहली प्रैक्टिस के दौरान टक्कर उनकी कार क्रैश हो गई. इस वजह से वह चार ही लैप पूरे कर पाए और दूसरी प्रैक्टिस में भी वह हिस्सा नहीं ले पाए.

ज्यादातर ड्राइवरों की तरह वह भी शनिवार के आखिरी सेशन में लैप की समय सीमा तय करने में नाकाम रहे. इस वक्त चैंपियनशिप की दौड़ में हैमिल्टन तीसरे नंबर पर हैं. सबसे आगे रेड बुल के मार्क वेबर हैं और हैमिल्टन और उनके बीच 20 अंकों का फासला है. रविवार को होने वाली जापान ग्रां प्री समेत इस सीजन की चार रेस बाकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें